Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के शरीर में नहीं है चोट के निशान, पोस्ट मॉर्टम में सामने आई मौत की ये वजह
Satish Kaushik Death Reason: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. निधन के बाद उनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में हुआ. जानिए पोस्टमॉर्टम के मुताबिक सतीश कौशिक के निधन की क्या है वजह.
Satish Kaushik
Satish Kaushik
Satish Kaushik Death Reason: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उनके निधन पर फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां श्रद्धाजलि दे रही है. सतीश कौशिक के शव का दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक अभिनेता की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई. अब पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर रही है. वहीं, सतीश कौशिक के मैनेजर ने उनके आखिरी वक्त के बारे में बताया. मैनेजर के मुताबिक रात को वह बेहद तकलीफ में थे.
नहीं मिले चोट के निशान
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम खत्म चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया. न्यूज एजेंसी से बातचीत में दिल्ली पुलिस ने बताया क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की धारा 174 के तहत नियमित कार्यवाही कर रही है. उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या व्यक्ति की मृत्यु अप्राकृतिक कारणों से हुई है.
Delhi | Post-mortem of actor Satish Kaushik is over. The initial report suggests no injury mark was found over the body. Reports stated cardiac arrest as the cause of death of the actor: Sources pic.twitter.com/h61GMBagN4
— ANI (@ANI) March 9, 2023
#SatishKaushik death | Delhi Police is carrying out routine proceedings under CrPC Section 174 (Police to enquire and report on suicide, etc). The aim is to ascertain if the demise occurred under mysterious circumstances or if the person died of unnatural causes: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 9, 2023
मैनेजर लेकर आए अस्पताल
सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया कि वह उन्हें अस्पताल लेकर आए थे. बकौल मैनेजर, 'सतीश कौशिक रात साढ़े 10 बजे सो गए थे. उन्होंने रात 12 बजकर 10 मिनट पर मुझे बुलाया. वह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रहे थे.' वहीं, सतीश कौशिक के निधन पर उनके को-एक्टर और एनएसडी के बैचमेट अनुपम खेर ने कहा, 'इसका मलाल पूरी जिंदगी रहेगा कि वो कम उम्र में चले गए. वो बहुत ही अच्छे अभिनेता थे, हम दोनों निम्न वर्गीय परिवार से हैं और हमने अपने मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं. हमें गर्व होता है कि हमें इस शहर ने मौका दिया.
Delhi | I had brought him to the hospital. He slept at 10.30 pm and called me at 12.10 am, complaining of breathlessness: Santosh Rai, manager of #SatishKaushik pic.twitter.com/bFQ9EiaKUC
— ANI (@ANI) March 9, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ में साल 1956 में हुआ था. उन्होंने मासूम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, जोशीले, जमाई राजा, साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा उन्होंने रूप की रानी, चोरों का राजा और तेरे नाम जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है.
02:04 PM IST