Box Office Collection: 6 दिन में PS1 की कमाई 300 करोड़ के पार, दर्शकों को भा रही चोल साम्राज्य की कहानी
PS1 का भारत में भी कलेक्शन का आंकड़ा दमदार ही है. इंडिया में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन बाद 185.8 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. छठे दिन फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
त्योहारी सीजन में थिएटर में कई फिल्मे रिलीज हुई, लेकिन बाजी दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म PS1 (Ponniyin Selvan I) ने मारी है. फिल्म को दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. देश हो या विदेश बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छाई हुई है. 6 दिन में वर्ल्ड कलेक्शन का आंकड़ा 300 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. 30 सितंबर को लॉन्च इस फिल्म में चियां विक्रम, कार्ति, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता धुलिपाला और नासर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर PS1 की धूम
PS1 का भारत में भी कलेक्शन का आंकड़ा दमदार ही है. इंडिया में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन बाद 185.8 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. छठे दिन फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. मेगा बजट की यह फिल्म कल्की कृष्णमुर्ति की नोवल पर बेस्ड है. बता दें कि PS1 निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपए की बड़ी रकम खर्च हुई है. फिल्म को हिंदी समेत कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है.
#PS1 worldwide blockbuster, as it crosses ₹300 Cr !
— Sreedhar Pillai (@sri50) October 6, 2022
In #UK & #Australia becomes number 1 Tamil grosser and all set to break record in #USA!
In #TamilNadu on a record spree! pic.twitter.com/X4Zbk9yKcb
अमेरिका में PS1 ने गाड़े झंडे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. कमाई के मामले में फिल्म ने सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कबाली (Kabali) को भी पीछे छोड़ दिया है. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ट्रैक करने वाले रमेश बाला के मुताबिक USA में PS1 ने 5 अक्टूबर 14.4 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली दूसरी तमिल फिल्म बन गई है, जोकि केवल 2.0 से पीछे है.
विक्रम वेधा का कलेक्शन पड़ा धीमा
PS1 के साथ ही रिलीज हुई विक्रम वेधा के कलेक्शन (Vikram Vedha Day 6 Box Office Collection) को देखें तो 6 दिन में करीब 55.53 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.58 करोड़ रुपए की कमाई की थी. यह फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है. डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री की इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने क्रिमिनल और सैफ अली खान ने पुलिस का किरदार निभाया है. बता दें कि ओरिजन फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति की जोड़ी थी.
12:53 PM IST