Latest Movies: वीकेंड पर चाहिए एंटरटेनमेंट का रिचॉर्ज, ये फिल्में मचाएंगी थियेटर और OTT पर धमाल
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Jul 29, 2022 03:21 PM IST
Movie release this week: अगर आप भी वीकेंड पर घर में बैठकर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो जुलाई का आखिरी वीकेंड आपके लिए काफी खास होने वाला है. इस हफ्ते बड़े पर्दे से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. 29 जुलाई को सिनेमाघरों में निर्देशक मोहित सूरी अपनी फिल्म एक विलेन का सीक्वल Ek Villain Returns लेकर आ रहे है. इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर भी कई सारी रिलीज हैं. आइए देखते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट.
1/5
Ek Villain Returns (Box Office)
साल 2014 में आई मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. अब एक बार फिर से मोहित सूरी इसका सीक्वेल एक विलेन रिटर्न्स लेकर आ रहे हैं. फिल्म को 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. एक्शन थ्रिलर फिल्म Ek Villain Returns में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं.
2/5
Vikrant Rona (Box Office)
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की एक एक्शन थ्रिल और सस्पेंस से भरी फिल्म 'विक्रांत रोना' भी इसी वीकेंड सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है. किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की यह फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline fernandez) हैं.
TRENDING NOW
3/5
Good Luck Jerry (Disney+ Hotstar)
4/5