Main Atal Hoon: अटल बिहारी वाजपेयी के दमदार किरदार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, 'मैं अटल हूं' का फर्स्ट लुक जारी
Pankaj Tripathi as Atal Bihari Vajpayee: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म 'मैं अटल हूं' में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की टाइटल भूमिका निभा रहे हैं.
Pankaj Tripathi as Atal Bihari Vajpayee: अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) में मुख्य किरदार निभाएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक निर्माताओं द्वारा रविवार को स्टेटमैन की जयंती के अवसर पर जारी किया गया. फर्स्ट लुक में अभिनेता को कुर्ता धोती पहने हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही उनको कवि, राजनेता और मानवतावादी के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के कई पक्षों को दिखाया गया है.
पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात
पंकज त्रिपाठी ने पोस्ट को हिंदी में कैप्शन देते हुए लिखा, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तित्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है."
#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३। pic.twitter.com/2iwfDoZMD9
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पंकज ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा, "अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूं. कृतज्ञ हूं."
कब आ रही है फिल्म
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित, 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखा गया है, सलीम-सुलेमान द्वारा रचित संगीत के साथ समीर के बोल हैं, जबकि सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है.
06:03 PM IST