Box Office की जंग में सोमवार को आगे निकली Barbie, क्रिस्टोफर नोलन की Oppenheimer का निकला दम
Barbie vs Oppenheimer: एक शानदार वीकेंड देने के बाद बार्बी और ओपेनहाइमर के लिए पहला वर्किंड डे रहा सोमवार कैसा साबित हुआ?
Barbie vs Oppenheimer: हॉलीवुड स्टार Cillian Murphy और Robert Downey Jr की फिल्म ओपेनहाइमर और Margot Robbie और Ryan Gosling की फिल्म बार्बी के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. इन दोनों फिल्मों का ही क्रेज रिलीज के पहले से बना हुआ था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस के नतीजों की बात करें, तो बार्बी ने ओपेनहाइमर को काफी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में Oppenheimer से लगभग दोगुना कलेक्शन कर दिखाया है. वैसे अगर भारत में इन दोनों फिल्मों के प्रदर्शन को देखें तो क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ग्रेटा गेरविग की बार्बी से काफी आगे नजर आती है.
कैसा रहा कलेक्शन
अपने पहले वीकेंड में ही जबरदस्त कलेक्शन करने के बाद इन फिल्मों के कारोबार में सोमवार को वर्किंग डे होने के कारण भारी गिरावट देखने को मिली है. Christopher Nolan की ओपेनहाइमर ने सोमवार को करीब 78 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने इंग्लिश लैंग्वेज में करीब 6.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
Greta Gerwig की बार्बी ने भी सोमवार को करीब 2.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म भारत में केवल अंग्रेजी भाषा में ही रिलीज हुई है.
पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले वीकेंड में ओपेनहाइमर ने भारत के अंदर 50 करोड़ रुपये तो बार्बी ने पहले वीकेंड में 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि अपने ग्लोबल कलेक्शन में बार्बी ओपेनहाइमर से कहीं आगे नजर आती है. Barbie ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 377 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो कि Oppenheimer के 174.2 मिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST