OMG 2 Teaser Out: माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं में नजर आया Akshay Kumar का धांसू Look, फैंस को आया बेहद पसंद
OMG 2 Teaser Out: ओएमजी 2 का आज टीजर रिलीज हो गया है. 11 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'ओएमजी 2' रिलीज होने को तैयार है.
OMG 2 Teaser Out: माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं में नजर आया Akshay Kumar का धांसू Look, फैंस को आया बेहद पसंद
OMG 2 Teaser Out: माथे पर भस्म, लंबी-लंबी जटाएं में नजर आया Akshay Kumar का धांसू Look, फैंस को आया बेहद पसंद
OMG 2 Teaser Out: ओएमजी 2 का आज टीजर रिलीज हो गया है. 11 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'ओएमजी 2' रिलीज होने को तैयार है. टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके माथे पर शंकर भगवान की तरह भस्म, लंबी लंबी जटाएं और गले में रुद्राक्ष की माला दिख रहा है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
रख विश्वास 🙏#OMG2Teaser out now. #OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/huoKuAIKw9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2023
ऐसे होती है टीजर की शुरुआत
इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है- रख विश्वास, OMG 2 की टीजर आउट हो गया है. उन्होंने कैप्शन में बताया है कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के आवाज से होती है. वे कहते हैं ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर ही दे सकता है और और भगवान अपने बनाएं बंदों में कभी भेद नहीं करता. फिर चाहे वो नास्तिक कांदीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांति शरण मुद्गल और तकलीफ में लगाई पुकार उसे हमेशा अपने बंदों के पास खींच ले आती है.
पिछले हफ्ते फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म से अक्षय, पंकज और यामी तीनों का लुक रिलीज किया गया था. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
OMG 2 Teaser: Akshay Kumar, Pankaj Tripathi And Yami Gautam Starrer Seems Like Another Box Office Winner!
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) July 11, 2023
Link to read: https://t.co/2o1nOsJB0U#AkshayKumar #YamiGautam #PankajTripathi #OMG2InTheatresAug11 #OMG2Teaser @akshaykumar @yamigautam @TripathiiPankaj @Viacom18Studios pic.twitter.com/916d7LiC2C
TRENDING NOW
OMG 2 Teaser Release Date वकील के रोल में होंगी यामी गौतम
अक्षय कुमार ने क्लिप के साथ लिखा, 'OMG 2 टीजर 11 जुलाई को रिलीज होगी. अक्षय कुमार के साथ ओह माय गॉड 2 में यामी गौतम होंगी. यामी गौतम फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में अरुण गोविल रामायण के बाद एक बार फिर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा गोविंद नामदेव भी होंगे, जो फिल्म के पहले पार्ट में एक साधु के किरदार में नजर आए थे. फिल्म के सीक्वल में एक नई कहानी होगी.
12:49 PM IST