Box Office Estimate Day 2: दूसरे दिन भी 40 करोड़ रुपए को पार करने को तैयार Gadar 2, जानिए OMG 2 का हाल
Gadar 2 Box Office Early Estimate Day 2: गदर 2 फिल्म साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. अब दूसरे दिन भी फिल्म शानदार कमाई करने के लिए तैयार है. जानिए दूसरे दिन कितनी हो सकती है फिल्म की कमाई.
Gadar 2 Box Office Early Estimate Day 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद गदर 2 साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. वहीं, पांच दिन के वीकेंड के कारण फिल्म की शानदार कमाई होना लगभग तय हो गया है. अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से क्लैश के बावजूद फिल्म दूसरे दिन भी शानदार कमाई की तरफ तेजी से बढ़ रही है. गदर 2 को सिंगल स्क्रीन्स पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Gadar 2 Box Office Early Estimate Day 2: दूसरे दिन भी 40 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार गदर 2 दूसरे दिन 40 करोड़ रुपए (+ - 2 करोड़ रुपए) की कमाई कर सकती है. गदर 2 के लिए शनिवार का दिन काफी बड़ा होने जा रहा है. सिंगल स्क्रीन्स में 15 से 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जो आम बात है. वहीं, मल्टीप्लेक्स में इतनी ही फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि गदर 2 का 60 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन सिंगल स्क्रीन्स और नॉन मल्टीप्लेक्स से आ रहा है.
#Gadar2 Saturday- HUGE DAY on cards again.. Film is facing nominal 15-20% drop at Single Screens & jump in the same range at plexes.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2023
Day 2 very early estimates suggest biz in the range of ₹ 40 cr [ + - 2 ]
BLOCKBUSTER #SunnyDeol
Gadar 2 Box Office Early Estimate Day 2: OMG 2 का इतना हो सकता है कलेक्शन
सुमित कादेल के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पांच दिन के लंबे वीकेंड में 70 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 120 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है. फिल्म को दर्शकों द्वारा माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. इससे पहले गदर 2 की आंधी के बावजूद OMG 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. OMG साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 के अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए है. तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कुल कमाई 123.13 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 28 अगस्त को रिलीज हो रही है.
09:05 PM IST