Amitabh Bachchan In Isolation: झाड़ू-पोछा से लेकर खुद के लिए कॉफी बना रहे अमिताभ बच्चन, नहीं ले रहे नर्सिंग स्टाफ की मदद
Amitabh Bachchan In Isolation: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस की चपेट में है. अमिताभ बच्चन इन दिनों क्वारंटीन में अपना वक्त गुजार रहे हैं.
Amitabh Bachchan In Isolation: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना से पीड़ित हैं. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी. अमिताभ ने एक और पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है. ऐसे में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फर्श की सफाई से लेकर बाथरूम की सफाई तक मैं खुद करता हूं. इसके अलावा अपने बिस्तर भी मैं खुद लगाता हूं.
नहीं ले रहे नर्सिंग स्टाफ की मदद
अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट में बताया कि,'मुझे अचानक से अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है. टॉयलेट और बाथरूम साफ कर रहा हूं. फर्श को भी धो रहा है. मैं खुद ही अपना नाश्ता, चाय और कॉफी बना रहा हूं. इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा बताई गई चीजों का सख्ती से पालन कर रहा हूं.
स्टाफ पर निर्भरता हो रही कम
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'मैं इन चीजों को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहा हूं. इसके साथ ही मेरी अपने स्टाफ पर निर्भरता भी कम हो रही है. मुझे मेरे स्टाफ की अहमियत समझ आ रही है कि वह उन्हें मुझसे जुड़ी कितनी चीजें करनी पड़ती है. इस कारण मेरे मन में उनके लिए सम्मान भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बिग बी ने इसके बाद स्टाफ के प्रति अपना आभार भी जताया.
08:29 PM IST