Khataron Ke Khiladi 13: स्टंट करते हुए डिनो जेम्स को डांटती नजर आईं ऐश्वर्या, रोहित शेट्टी ने दिया 'टीचर' का टैग
खतरों के खिलाड़ी 13 आने वाली 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 13वें सीजन में भी नए चेहरे नजर आएंगे, साथ ही कई धमाकेदार स्टंट देखने को मिलने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है.
स्टंट करते हुए डिनो जेम्स को डांटती नजर आईं ऐश्वर्या, रोहित शेट्टी ने दिया 'टीचर' का टैग
स्टंट करते हुए डिनो जेम्स को डांटती नजर आईं ऐश्वर्या, रोहित शेट्टी ने दिया 'टीचर' का टैग
टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' आने वाली 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर होगा. रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. 13वें सीजन में भी नए चेहरे नजर आएंगे, साथ ही कई धमाकेदार स्टंट देखने को मिलने वाले हैं. प्रसारण से पहले ही इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं और सोशल मीडिया पर शो की खूब चर्चा हो रही है.
खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रीमियर एपिसोड में 'गुम है किसी के प्यार में' की ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रही हैं. प्रीमियर एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे प्रतियोगी ऐश्वर्या शर्मा ने शूटिंग के पहले दिन ही 'शिक्षक' का खिताब अपने नाम कर लिया.स्टंट करते समय ऐश्वर्या अपने साथी डिनो जेम्स को सही समय पर स्टंट करने का निर्देश देने और उसे डांटने का मौका नहीं छोड़ती हैं.
वे डिनो के मेंटॉर के रूप में स्टंट करती नजर आ रही हैं. इस बीच वे डिनो से इस तरह से बात कर रही हैं, जैसेकि वो उसकी टीचर हों. उनके इस अंदाज को देखकर रोहित शेट्टी ने सभी प्रतियोगियों को चिढ़ाते हुए शो में उन्हें टीचर बुलाने का फैसला किया. ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि शूटिंग के पहले दिन डिनो और मुझे एक साथ स्टंट करने के लिए कहा गया. हम पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिलचस्प बात यह है कि हम दोनों एक जैसे हैं. पानी के ऊपर स्टंट के दौरान, मैं डिनो को लगातार डांटने और अधिक झंडे जीतने के लिए कह रही थी. उस दिन के बाद से सभी ने प्यार से मुझे टीचर कहकर बुलाया. उन्होंने कहा, उस स्टंट ने वास्तव में हम दोनों को यह सिखाया कि टीम वर्क कितना महत्वपूर्ण है. बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:24 PM IST