होम » एंटरटेनमेंट » फेमस अभिनेता अरुण बाली का निधन, काफी समय से थे बीमार, बॉलीवुड में शोक की लहर
फेमस अभिनेता अरुण बाली का निधन, काफी समय से थे बीमार, बॉलीवुड में शोक की लहर
Famous actor Arun passes away: बॉलीवुड और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता अरुण बाली ने आज 79 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. वे काफी समय से बीमार थे.
Famous actor Arun passes away: बॉलीवुड और कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके फेमस अभिनेता अरुण बाली का आज निधन हो गया है. 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. दिग्गज अभिनेता ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलानयक, थ्री इडियट्स और पानीपत समेत कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो 'बाबुल की दुआएं लेती जा' से काफी फेमस हुए थे.
काफी समय से थे बीमार
अभिनेता अरुण बाली का आज सुबह 4.30 मिनट पर उनका निधन हो गया. वो लगातार बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले जब वो अस्पताल में भर्ती हुई थे को उनकी बेटी ने बताया था कि उनके पिता Myasthenia Gravis नाम की वे एक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं. जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है.
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे फैंस
जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनको लेकर पोस्ट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है. उन्होने अपने शानदार करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जो कि याद रखी जाएंगी.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.