Air Force Day पर आया कंगना की फिल्म 'तेजस' का धमाकेदार ट्रेलर, दमदार एक्शन और देशभक्ति से है भरपूर
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर आउट हो चुका है. बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज के लिए खास भारतीय वायु सेना दिवस चुना था.
Tejas Trailer Out:आज देश में 91वां भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है और इसी मौके पर कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें कंगना रनौत को शक्तिशाली वायु सेना पायलट तेजस गिल के रूप में दिखाया गया है. धमाकेदार टीजर के बाद फैंस को ट्रेलर का इंतजार था और अब उसे भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म तेजस में कंगना लीड रोल में दिखाई देंगी साथ ही ट्रेलर देखने से ये पता चलता है कि फिल्म एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होगी. ट्रेलर में दमदार डॉयलाग #BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi फैंस का ध्यान खीचता है. बता दें कि सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखी और डायरेक्ट साथ ही रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रड्यूस की गई ये दमदार फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज में रिलीज की जाएगी.
ट्रेलर हुआ रिलीज
कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, ट्रेलर में बॉलीवुड क्वीन कंगना पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही है. देशभक्ति और एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि कंगना काफी समय बाद किसी एक्शन फिल्म में अपना कमबैक कर रहीं है और इसी वजह से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
रिलीज हुए ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि फिल्म भारतीय वायू सेना के एक पायलट तेजस गिल के उपर बेस्ड है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक भारतीय जासूस को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है और कंगना रनौत उस मिशन में जाने के लिए आगे आती हैं, जिसके तहत भारतीय जासूस को छुड़ाने के ऑपरेशन की तैयारी की जाती है. आगे कि कहनी फिल्म में देखने को मिलेगी. बता दें कि इस फिल्म को यानी 'तेजस' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दिन होगी रिलीज
27 अक्टूबर को कंगना कि फिल्म 'तेजस' को सिनेमाघरों के बड़े पर्दों पर उतारा जाएगा, हालांकी फैंस को भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि पहले यह फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म में महिला पायलट तेजस गिल की तैयारी के लिए कंगना ने 4 महीने ट्रेनिंग की थी जिसकी वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 AM IST