Happy Birthday Rihana: 35 साल में अरबों डॉलर की मालकिन हैं Rihana, इस बिजनेस से बनीं दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर
Popstar Rihana Networth and Property: पॉपस्टार रिहाना 20 फरवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. रिहाना दुनिया की सबसे अमीर फीमेल पॉपस्टार हैं. उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है. जानिए कितनी है रिहाना की प्रॉपर्टी और नेटवर्थ.
Rihana
Rihana
Rihana networth and property: हॉलीवुड सिंगर रिहाना 20 फरवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. रिहाना का पूरा नाम रोबिन रिहाना फेंटी हैं. उनका जन्म सेंट माइकल बारबेडोस में हुआ था. 16 साल की उम्र में रिहाना अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. रिहाना के पिता रोनाल्ड वेयरहाउस सुपरवाइजर हैं. वहीं, उनकी मम्मी अकाउंटेंट हैं. रिहाना जब 14 साल की थीं तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे. 35 साल की पॉपस्टार रिहाना दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन हैं. सिंगिंग के अलावा रिहाना ने कई कंपनियों में निवेश किया है. इसके अलावा उनकी अपनी कॉस्मेटिक्स की भी कंपनी है.
इस कंपनी की हैं मालकिन
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिहाना की नेटवर्थ (Rihana networth) 1.4 अरब डॉलर है.उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा उनकी कॉस्मेटिक्स कंपनी 'फेटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स'से आता है. ये कंपनी उन्होंने अपने असली नाम पर है. वह इस कंपनी की 50 फीसदी मालकिन हैं. इस कंपनी को उन्होंने साल 2017 में शुरू किया था. ये कंपनी कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का निर्माण करती हैं. कंपनी के स्किन टोन काफी पॉपुलर हैं. कंपनी में 50 बाकी फीसदी हिस्सेदारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की एलवीएमएच (LVMH) कंपनी के पास है. साल 2022 में रिहाना की इस कॉस्मेटिक कंपनी ने अपना रेवेन्यू दोगुना कर दिया था.
इस कंपनी में भी हिस्सेदारी
रिहाना के पास लॉन्जरी कंपनी 'सेवेज एक्स फेंटी लॉन्जिरी कंपनी' की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. साल 2021 तक इस कंपनी की वैल्यूशन एक अरब डॉलर है. 15 साल की उम्र में उन्होंने प्रोड्यूसर इवान रोजर्स को ऑडिशन दिया था. उन्होंने ऑडिशन पास कर लिया और अमेरिका के कनेक्टिकट में रोजर्स और उनकी वाइफ के साथ रहने लगी थीं. रिहाना के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने 'Don't stop the music', 'Love the way you lie', 'Umbrella' कई पॉपुलर गाने गाए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिहाना साल 2023 में पहली बार सुपर बाउल LVII हाफटाइम शो में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. रिहाना और उनके पार्टनर रैपर A$AP रॉकी एक बच्चे के पैरेंट्स हैं. मई 2022 में रिहाना ने बेटे को जन्म दिया था.
09:07 AM IST