67 साल के हुए सुपरस्टार चिरंजीवी, ऑस्कर में शामिल होने वाले पहले साउथ एक्टर , कभी मिली अमिताभ से ज्यादा फीस
मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर का टीजर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने यह टीजर के जरिए चिरंजीवी को बर्थडे की बधाइयां भी दी हैं. फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को पैन इंडिया रिलीज होगी.
Chiranjeevi Birthday: तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. चिरंजीवी के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले ‘गॉडफादर’ का टीजर भी रिलीज किया गया.इस मौके पर चिरंजीवी को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. फिल्म का टीजर धमाकेदार है. इस टीजर को 24 घंटों 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
खास अंदाज में नजर आए सलमान खान
टीजर की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई है, पहले दृश्य में भव्य अंदाज में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है, 'बीस साल कहां गए पता भी नहीं चला. बस छह साल पहले आया था वो और अब उसने लोगों में बहुत अच्छा नाम कमा लिया.' इसके बाद नयनतारा की झलक दिखाई दे रही है और आवाज आती है, 'चाहे कोई भी आ ए फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो नहीं आना चाहिए.' टीजर में सलमान खान का भी काफी अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. टीजर में सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही है. वह कहते नजर आ रहे हैं, 'लगता है बहुत लंबी प्लानिंग चल रही है, अपने इस छोटे भाई को भूलना नहीं. इसके बाद सलमान हाथ में पिस्टल लेकर बाइक पर स्टंट करते नजर आते हैं.
TRENDING NOW
43 साल के करियर में 150 से ज्यादा फिल्म
चिरंजीवी के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्टिंग करियर की बात करें तो मेगास्टार ने 43 साल के करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्में की हैं.चिरंजीवी ने तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं. चिरंजीवा को फिल्मों के अलावा कारों और बाइक को काफी शौक है. चिरंजीवी के गैरेज की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम है. चिरंजीवी के पास लोकप्रिय Mercedes-AMG G63 SUV भी है. रेंज रोवर, रेंज रोवर वोग एसयूवी, समेत उनके कलेक्शन में कई गाड़ियां हैं.
बचपन से ही थी एक्टिंग में दिलचस्पी
चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था. एक्टर का असली नाम कोनिदेला शिव शंकर वर प्रसाद है, लेकिन उनकी मां ने उन्हें स्क्रीन नाम "चिरंजीवी" रखने की सलाह दी थी. उनके पिता पुलिस कांस्टेबल थे. उनका आए दिन ट्रांसफर होता रहता था, जिसके कारण चिरंजीवी ने अपना बचपन दादा-दादी के साथ बिताया है. चिरंजीवी को कम उम्र से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी, जिसके चलते वो श्री वाई एन कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद चेन्नई चले गए. इसके बाद उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट जॉइन कर लिया.
ऑस्कर में शामिल होने वाले पहले साउथ
चिरंजीवी ने 2008 में राजनीति में कदम रखा और उन्होंने आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम नाम से अपनी खुद की पार्टी शुरू की. 2009 के चुनाव में चिरंजीवी को तिरुपति से विधानसभा का सदस्य बनाया गया, इसके बाद 2011 में अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी ने अपनी प्रजा राज्यम पार्टी को इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल कर दिया. 2012 में चिरंजीवी को टूरिज्म मिनिस्टर के रूप में चुना गया और वह फिलहाल में पार्लियामेंट के मेंबर है. चिरंजीवी साउथ के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिन्हें पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंटेशन में 1987 में आमंत्रित किया गया था.
चिरंजीवी को मिली अमिताभ से ज्यादा फीस
एक्टर 90 के दशक के हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं. 1992 में उन्होंने 1.25 करोड़ रुपए फिल्म Aapadbandhavudu के लिए लिए थे. इस मूवी में मोटी रकम वसूल कर उस समय एक्टर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी पीछे छोड़ दिया था. बिग बी उस समय 1 करोड़ रुपए बतौर फीस लिया करते थे.
02:09 PM IST