Gadar 2 और OMG 2 की सस्ती टिकट का हो गया जुगाड़, यहां मिल रहा है 5000 रुपये तक कैशबैक जीतने का मौका
Gadar 2 vs PMG 2: सनी देओल की Gadar 2 और OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर बस 2 दिन में रिलीज होने वाली है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको मिल रहा है 5000 रुपये तक का भारी कैशबैक.
Gadar 2 vs PMG 2: सनी देओल 22 साल बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर से तारा सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं. Gadar 2 के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स को देखें, तो इस बार भी सिनेमाघरों में वैसा ही गदर मचने वाला है, जैसा उन्होंने 22 साल पहले मचाया था. Gadar 2 से टक्कर लेने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी OMG 2 के साथ आ रहे हैं. हालांकि एडवांस बुकिंग में गदर 2 ओएमजी 2 पर कहीं ज्यादा भारी नजर आ रही है. वैसे अगर आप इन दोनों सितारों के फैंस हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आपके लिए सस्ती टिकट का जुगाड़ करने के लिए Paytm फिल्म की टिकट पर 5000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है.
कैसे मिलेगा 5000 रुपये कैशबैक
Paytm के ऐप पर मिली जानकारी के मुताबिक, यूजर्स फिल्म की टिकट बुक करते समय कूपन कोड JACKPOT5000 का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसके बाद हर 1000वें यूजर को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आपको पेटीएम ऐप या वेबसाइट से बुकिंग करना होगा.
Gadar 2 की ओपनिंग कमाई
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने ट्वीट कर बताया कि Gadar 2 पहले दिन सिनेमाघरों में 30-35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. सनी देओल के करियर में ये सबसे कमाऊ फिल्म साबित हो सकती है. अगर पहले वीकेंड की बात करें, तो Independence Day के लंबे 5 दिन वाले इस वीकेंड में फिल्म 120-130 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इसमें फैंस के रिस्पॉन्स का भी पूरा हाथ रहने वाला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कादेल ने बताया कि 90's के सुपर हिट हीरो रहे सीन देओल का जलवा एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखने वाला है. Gadar 2 आसानी से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है.
एडवांस बुकिंग का क्या हाल
कादेल ने बताया कि एडवांस बुकिंग में भी गदर 2 ने धूम मचा रखी है. फिल्म ने अभी तक 1.37 लाख टिकट बेच लिए हैं. सिनेमाघरों के नेशनल चेंस में ही फिल्म 10 अगस्त तक 2-3 लाख टिकट एडवांस में बेच सकती है. नॉन नेशनल चैंस के नंबर्स भी देखने लायक होने वाले हैं.
क्या है OMG 2 का हाल?
कादेल ने बताया कि अक्षय कुमार की OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7-9 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिमार्क्स मिलते हैं, तो फिल्म पहले वीकेंड में 45-50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST