Box Office: 300 करोड़ रुपए से कुछ ही कदम दूर Gadar 2, 100 करोड़ रुपए की तरफ तेजी से बढ़ी OMG 2
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन गदर 2 और ओह माय गॉड 2 मजबूती से डटी हुई है. गदर 2 300 करोड़ रुपए और ओह माय गॉड 2 100 करोड़ रुपए की तरफ तेजी से बढ़ रही है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वतंत्रता दिवस संजीवनी बनकर आया है. गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. गदर 2 ने छह दिन में ही 261 करोड़ रुपए से अधिक कमाई कर ली है. वहीं, दूसरी तरफ ओह माय गॉड 2 तेजी से 100 करोड़ रुपए के क्लब की तरफ बढ़ रही है. सातवें दिन भी दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: 300 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ी गदर 2
गदर 2 ने सातवें दिन 22.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 283.85 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपए, चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 55.40 करोड़ रुपए और छठे दिन 32.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई की रफ्तार यदि इतनी ही रही तो ये 600 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म हो जाएगी.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: 100 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही OMG 2
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 ने सातवें दिन 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. OMG 2 की कुल कमाई 85.22 करोड़ रुपए हो गई है. ओह माय गॉड 2 ने वर्ल्ड वाइड 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपए, रविवार को 17.55 करोड़ रुपए, सोमवार को 12.06 करोड़ रुपए, मंगलवार को 17.10 करोड़ रुपए, बुधवार को 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओह माय गॉड 2 और गदर 2 के अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. करण जौहर की फिल्म ने 20 दिन में 138.62 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ओह माय गॉड और गदर 2 के लिए ये हफ्ता काफी अहम हने वाला है. 28 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो रही है.
09:09 AM IST