Box Office पर गदर मचाने को तैयार हैं सनी देओल, पहले दिन इतने करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी Gadar 2
Gadar 2 Box Office Collection Prediction: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है.
Gadar 2 Box Office Collection Prediction: सनी देओल 22 साल बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर से तारा सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं. Gadar 2 के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स को देखें, तो इस बार भी सिनेमाघरों में वैसा ही गदर मचने वाला है, जैसा उन्होंने 22 साल पहले मचाया था. Gadar 2 फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स ने तो इसे रिलीज के पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. अब ये फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है, यो तो 11 अगस्त को ही पता चलेगा, लेकिन फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, इसे लेकर एक्सपर्ट ने कुछ प्रीडक्शन कर दिया है, जो कि फिल्म और फिल्म के प्रोड्यूसर्स के लिए काफी अच्छी है.
पहले दिन होगी कितनी कमाई
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने ट्वीट कर बताया कि Gadar 2 पहले दिन सिनेमाघरों में 30-35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. सनी देओल के करियर में ये सबसे कमाउ फिल्म साबित हो सकती है. अगर पहले वीकेंड की बात करें, तो Independence Day के लंबे 5 दिन वाले इस वीकेंड में फिल्म 120-130 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इसमें फैंस के रिस्पॉन्स का भी पूरा हाथ रहने वाला है.
BOX OFFICE PREDICTION #Gadar2
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 7, 2023
Day -1 ₹ 30-35 cr
5 Days Weekend - ₹ 120 - 130 Cr nett ( with Positive Talks )
In All Probability Gadar -2 will be a BLOCKBUSTER.. #SunnyDeol will show the new generation his PEAK STARDOM of 90’s again in 2023 @ZeeStudios_… pic.twitter.com/t8fMCJ2QU8
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कादेल ने बताया कि 90's के सुपर हिट हीरो रहे सीन देओल का जलवा एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखने वाला है. Gadar 2 आसानी से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है.
एडवांस बुकिंग का क्या हाल
कादेल ने बताया कि एडवांस बुकिंग में भी गदर 2 ने धूम मचा रखी है. सिनेमाघरों के नेशनल चेंस में ही फिल्म 10 अगस्त तक 2-3 लाख टिकट एडवांस में बेच सकती है. नॉन नेशनल चैंस के नंबर्स भी देखने लायक होने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 PM IST