Box Office: हाफ सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही है Fukrey 3, The Vaccine War की कमाई में आया बड़ा उछाल
Fukrey 3, The Vaccine War, Box Office Collection: फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने एक करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
Fukrey 3, The Vaccine War, Box Office Collection: सितंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फुकरे 3 ने तीसरे दिन डबल डिजिट की कमाई की है. जवान की सुनामी के बावजूद फुकरे 3 मजबूती से डटी हुई है. हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे थे. वहीं, फुकरे 3 के साथ रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर की कमाई में 94 फीसदी का उछाल आया है. फिल्म ने तीसरे दिन एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है.
Fukrey 3 Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही पूरी होगी हाफ सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस में तीसरे दिन शानदार ग्रोथ दर्ज की है. फिल्म ने गुरुवार को 8.82 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 7.81 करोड़ रुपए, शनिवार को 11.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान का कुल कलेक्शन 28.30 करोड़ रुपए हो गया है. फुकरे 3 रविवार को भी डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोमवार को फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर लेगी.
#Fukrey3, as expected, witnesses EXCELLENT GROWTH on Day 3, hits DOUBLE DIGITS to consolidate and cement its status… Double digits on Sun - Mon should ensure ₹ 50 cr *extended* weekend, which would be a FANTASTIC SCORE… Thu 8.82 cr, Fri 7.81 cr, Sat 11.67 cr. Total: ₹ 28.30… pic.twitter.com/Ec0zhxMiGL
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
The Vaccine War, Box Office Collection: द वैक्सीन वॉर की कमाई में उछाल
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ने शनिवार को 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को 85 लाख रुपए, शुक्रवार को 90 लाख रुपए की कमाई की है. तीन दिन में द वैक्सीन वॉर की कुल कमाई 3.50 करोड़ रुपए हो गई है. द वैक्सीन वॉर 12 करोड़ रुपए के बजट से बनी हुई है. ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म चौथे दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन अहम रोल में हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शाहरुख खान की फिल्म जवान के हिंदी वर्जन ने 22 दिन में 530.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. मेकर्स ने एक के साथ एक फ्री टिकट ऑफर दिया था. इसका फायदा फिल्म को हुआ है. वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जन ने अभी तक 58.97 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
01:15 PM IST