Fighter Box Office: पहले हफ्ते औंधे मुंह गिरने के बाद फाइटर की शानदार वापसी, दूसरे वीकेंड कमाई में आया बड़ा उछाल
Fighter Box Office: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद दूसरे वीकेंड में शानदार कमाई की है. जानिए कितनी हुई है फाइटर की कुल कमाई.
Fighter Box Office Collection: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. हालांकि, दूसरे वीकेंड में एक बार फिर फाइटर की कमाई ने रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद है कि फाइटर एक सम्मानजनक टोटल हासिल कर सकती है. दूसरे हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने का फायदा फाइटर को मिला है.
Fighter Box Office Collection: 11 दिन में किया 166 करोड़ रुपए का कलेक्शन, दूसरे वीकेंड बड़ी वापसी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर ने दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ रुपए और शनिवार को 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फाइटर ने 11 दिन में कुल 166 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड में फाइटर ने 123.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पहले गुरुवार को 24.60 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 41.20 करोड़ रुपए, शनिवार को 27.60 करोड़ रुपए और रविवार को 30.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और पहले हफ्ते 146.5 करोड़ रुपए की कमाई की.
After a good trend on [second] Fri, #Fighter is back in the running, witnesses SOLID GROWTH on Sat… Expectedly, urban centres dominate, taking its biz forward.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2024
[Week 2] Fri 6 cr, Sat 11 cr… Should score in double digits on Sun [today] as well… Needs to continue the momentum… pic.twitter.com/iBHoTw1TgM
Fighter Box Office Collection: रविवार को करनी होगी डबल डिजिट में कमाई, अर्बन सेंटर बिजनेस कर रहा है डॉमिनेट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को दूसरे रविवार को डबल डिजिट में कमाई करनी होगी. इसके अलावा इस मोमेंटम को वीकडेज में भी जारी रखना होगा. अर्बन सेंटर में फिल्म के बिजनेस को डॉमिनेट कर रहे हैं और बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक दूसरे वीकेंड में फाइटर 26 से 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वीकडेज में बुरी तरह कलेक्शन गिरने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड वापसी करना दुर्लभ है.
Glad to see #Fighter back on track with Superb trending on Second weekend as it eying 26-28 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 4, 2024
After nosing diving on Weekdays, the tremendous rise on Weekend-2 is a rarest of rare case.
Hope film sustains well from here on as it deserves it. #FighterMovie… pic.twitter.com/XwjszptOX6
TRENDING NOW
फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. इसके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख अहम रोल में हैं. फिल्म को पठान, वॉर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. भारत के अलावा विदेशों में भी फाइटर को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.
02:12 PM IST