TV की इस मशहूर एक्ट्रेस ने खुद से कर ली शादी, कहा- मुझे मर्द की जरूरत नहीं, 'मैं देवी हूं, शिव और शक्ति सब है मेरे अंदर
दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने खुद से ही शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी आदमी की जरूरत नहीं है. वो सबसे ज्यादा प्यार खुद से करती है.
Kanishka Soni Married Herself: टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से शादी रचा ली है. जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. कनिष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने खुद से ही शादी रचा ली है. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कनिष्का ने अपने पोस्ट में लिखा, 'खुद से शादी की, चूंकि मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और एकमात्र व्यक्ति जिसे मैं प्यार करती हूं, वह मैं खुद हूं.'कनिष्का ने आगे लिखा, 'मुझे सभी सवालों के जवाब मिल गए. मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है. मैं अपने गिटार के साथ हमेशा अकेले ही खुश रहती हूं.'उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, 'मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली, शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर है, धन्यवाद.
'Diya aur Bati Hum' actor Kanishka Soni marries herself, posts picture with sindoor, mangalsutra
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/y4V3BvTlki#KanishkaSoni #KanishkaSoniMarriage #SelfMarriage pic.twitter.com/NcVGlYwcdZ
खुद से शादी पर कही ये बात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर कर उन्होंने खुद से शादी करने के फैसले के बारे में बात की. उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि आप लोग मेरे हैशटैग- स्व-विवाह के फैसले पर बहुत सारे सवाल उठा रहे हैं, मैं वास्तव में भारतीय संस्कृति में विश्वास करती हूं और यहां मेरा पीओवी है कि मैंने एकांत विवाह में रहना क्यों चुना, यह सेक्स के बारे में नहीं है, यह प्यार और ईमानदारी के बारे में है जिसे कोई चाहता है और मैंने उस विश्वास को खो दिया है. इसलिए अकेले रहना और खुद से प्यार करना बाहरी दुनिया में खोजने से बेहतर है जब इसे खोजना मुश्किल हो.
90 प्रतिशत लोगों का शादी के बाद तलाक के मामले
कनिष्का सोनी ने कहा, मैं अभी दुबई में रह रही हूं...खुश हूं...शादी के बाद बहुत सी लड़कियां खुश नहीं हैं...90 प्रतिशत लड़कियों का शादी के 10 महीने बाद तलाक हो जाता है...किसी के पति मॉलेस्ट करते हैं...किसी के पति ने उसकी आंख फोड़ दी...और ऐसा 15-16 साल साथ रहने और दो बच्चों के बाद होता है...लोग कहते हैं कि सब ऐसे नहीं होते...लेकिन जहां-जहां मैं गई हूं, जिन-जिन लोगों से मैं मिली हूं मैंने यही देखा है कि जो खुशहाल परिवार होता है वो फोटो में ही दिखाई देता है.'
03:34 PM IST