Brahmastra Advance Booking: साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर होगी रणबीर-आलिया की फिल्म, एडवांस बुकिंग के तोड़े सारे रिकॉर्ड
ब्रह्मास्त्र के साथ कोविड-19 महामारी के बाद बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनने जा रहा है. फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग ही 5.7 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Image Source: @BrahmastraFilm
Image Source: @BrahmastraFilm
Brahmastra Ticket Booking: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra के रिलीज होने में बस कुछ दिन रह गए हैं. पिछले दिनों फिल्म का प्रो-रिलीज प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद एक बढ़िया फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. ब्रह्मास्त्र का असर टिकट बुकिंग पर भी दिख रहा है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह मूवी साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनती दिखाई दे रही है.
ब्रह्मास्त्र के पहले दिन की एडवांस बुकिंग ही 5.7 करोड़ रुपये हो चुकी है. अब तक फिल्म 1.45 लाख टिकट बिक चुके हैं. पहले दिन 20-25 करोड़ रुपये तक के बंपर ओपनिंग का अनुमान है. अधिकतर टिकट 3D शो के बिके हैं. यह फिल्म 2D, 3D और IMAX 3D में रिलीज होगी. एवरेज टिकट प्राइसिंग 392 है.
ब्रह्मास्त्र के साथ कोविड-19 महामारी के बाद बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनने जा रहा है. बॉलीवुड में भूलभुलैया 2 की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा रही थी. कार्तिक आर्यन और तब्बू स्टारर इस फिल्म की ग्रॉस एडवांस बुकिंग 6.55 करोड़ थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ लेटेस्ट फिल्मों के मुकाबले ऐसा है ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म की एक खास बात और है कि ब्रह्मास्त्र की पहले दिन की एडवांस बुकिंग हाल ही में रिलीज हुई कुछ और फिल्मों की कुल एडवांस बुकिंग के बराबर है. यानी इन फिल्मों एडवांस में जितनी बुकिंग देखी थी, रणबीर की फिल्म की पहले दिन की ही ओपनिंग की कमाई इनसे ज्यादा है.
साल 2022 में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग देखने वाली फिल्में
लाल सिंह चड्ढा (Laal singh Chadha)- 5.52 करोड़
जुग जुग जियो (Jug jugg Jeeyo)- 5.39 करोड़
शमसेरा (Shamshera)- 4.57 करोड़
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)- 4.09 करोड़
कई सुपरस्टार्स की मौजूदगी फिल्म भुनाने में कर सकती है मदद
फिल्म में शाहरुख खान का भी खास रोल है जिसकी वजह से फिल्म को फायदा मिल रहा है. मल्टीस्टारर फिल्म में बिग बी, आलिया, मौनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं. इस वजह से फिल्म को हर एक स्टार के फैन बेस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
ट्रेड एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर फिल्म की कहानी में दम रहा तो यह बॉलीवुड की कमबैक फिल्म साबित होगी.
आप फिल्म की टिकट Book My Show या Paytm के जरिए बुक कर सकते हैं.
04:50 PM IST