Box Office: तू झूठी, मैं मक्कार की बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी, दूसरे दिन भी एक करोड़ रुपए नहीं कमा सकी कपिल शर्मा की Zwigato
Saturday Box Office Collection: शनिवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा. तू झूठी, मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है. वहीं, रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज ज्विगाटो की कमाई में भी उछाल आया है. जानिए कितनी हुई फिल्मों की कमाई.
Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार ने दूसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी कर ली है. इसी के साथ पठान के बाद 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली तू झूठी, मैं मक्कार दूसरी फिल्म बन गई है. वहीं, इस हफ्ते रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की कमाई में हल्का उछाल आया है लेकिन, अभी भी कमाई फिल्म की एक करोड़ रुपए से नीचे रही है. इसके अलावा रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कमाई में 77 फीसदी उछाल आया है.
तू झूठी, मैं मक्कार का शतक (Tu Jhooti, Main Makkaar Box Office Collection)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे हफ्ते भी तू झूठी, मैं मक्कार को खासकर नेशनल चेन्स में बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे शनिवार को 6.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 101.98 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने नेशनल चेन्स में शुक्रवार को 1.96 करोड़ रुपए और शनिवार को 3.41 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. पठान के बाद साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाने वाली तू झूठी, मैं मक्कार दूसरी फिल्म बन गई है.
#TuJhoothiMainMakkaar is 100 NOT OUT… The SECOND CENTURY [Nett BOC] of 2023, after #Pathaan… Biz jumps on [second] Sat, with national chains witnessing EXCELLENT GROWTH [Fri 1.96 cr, Sat 3.41 cr]… [Week 2] Sat 6.03 cr. Total: ₹ 101.98 cr. #India biz. #TJMM pic.twitter.com/Un4QNJ4aY7
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2023
औंधे मुंह गिरी कपिल शर्मा की ज्विगाटो (Zwigato Box Office Collection)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शुक्रवार को रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की कमाई में दूसरे दिन 44.19 फीसदी का उछाल आया है. फिल्म ने पहले दिन 43 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 62 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. दो दिन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 1.05 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म केवल 409 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है. फिल्म को एक सम्मानजनक कलेक्शन हासिल करने के लिए रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी.
#Zwigato witnesses an upward trend on Day 2 [+44.19%], but the 2-day total remains very low due to its biz on Day 1… Biz needs to have a miraculous turnaround/jump on Day 3 for a respectable weekend total… Fri 43 lacs, Sat 62 lacs. Total: ₹ 1.05 cr. #India biz. pic.twitter.com/DY5eReLa6J
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2023
बेहतरीन रहा रानी मुखर्जी की फिल्म का कलेक्शन (Mrs Chatterjee Vs Norway Collection)
रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के कलेक्शन में दूसरे दिन 77.95 फीसदी का उछाल आया है. पहले दिन फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#MrsChatterjeeVsNorway witnesses SOLID GROWTH on Day 2 [+77.95%]… The super-strong word of mouth should translate into higher footfalls on Day 3… National chains dominate the show [Day 1: 83 lacs, Day 2: 1.58 cr]… Fri 1.27 cr, Sat 2.26 cr. Total: ₹ 3.53 cr. #India biz. #MCVN pic.twitter.com/dl7XQOljFM
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 2.26 करोड़ रुपए की कमाई की है. दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 3.53 करोड़ रुपए हो गई है. अच्छी माउथ पब्लिसिटी से फिल्म की तीसरे दिन अच्छी कमाई हो सकती है.
04:33 PM IST