Box Office: Dream Girl 2 की कमाई में आई 70 फीसदी की गिरावट, 460 करोड़ रुपए के पार हुई गदर 2
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सोमवार का अहम टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, फिल्म की कमाई में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, गदर 2 ने 460 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सोमवार का अहम टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, फिल्म की कमाई में रविवार के मुकाबले 70 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का जलवा कायम. 18वें दिन फिल्म की कमाई 460.65 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा ओह माय गॉड तीसरे हफ्ते 135.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: सोमवार को कमाई में आई गिरावट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान खान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने सोमवार को 5.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपए, तीसरे दिन यानी रविवार को 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन चार दिन में 46.13 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. फिल्म के लिए बुधवार का दिन बेहद अहम है. फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा मिलेगा. ड्रीम गर्ल ने साल 2019 में पहले वीकेंड में 44.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#DreamGirl2 posts a HEALTHY TOTAL on the make-or-break Mon [reduced ticket rates on weekdays]… Major centres continue to drive its biz… Should cross the HALF-CENTURY mark today [Tue; Day 5]… Fri 10.69 cr, Sat 14.02 cr, Sun 16 cr, Mon 5.42 cr. Total: ₹ 46.13 cr. #India biz.… pic.twitter.com/aUvF2wSwTl
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2023
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने पार किए 460 करोड़ रुपए
सनी देओल की फिल्म गदर 2 तीसरे सोमवार को 4.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए, तीसरे शनिवार को 13.75 करोड़ रुपए, 17वें दिन रविवार को 16.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 ने 18 दिन में कुल 460.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 500 करोड़ रुपए की तरफ से तेजी से बढ़ रही है. सोमवार दोपहर तक फिल्म के तीन करोड़ से अधिक फुटफॉल हो चुके हैं.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: जवान से मिलेगी टक्कर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 के लिए ये हफ्ता काफी ज्यादा अहम है. सात सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा ओह माय गॉड 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है.
#Gadar2 continues its HEROIC RUN… Look at the #BO performance of this film on *weekdays* too, it’s PHENOMENAL… Meanwhile, #Gadar2 crosses 3 cr footfalls, as of Mon noon… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 13.75 cr, Sun 16.10 cr, Mon 4.60 cr. Total: ₹ 460.65 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/dJex0wE99g
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओह माय गॉड 2 ने 135.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, पांचवें हफ्ते रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 150 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है.
11:04 AM IST