Bhediya Box Office Collection: वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' की कमाई का गिरा ग्राफ, छठे दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन
Bhediya box office Collection Day 6: वरुण धवन और कृति सनन स्टारर फिल्म भेड़िया (Bhediya) के छठे दिन की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है, यहां चेक करें डेटा.
Bhediya Box office Collection: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म भेड़िया (Bhediya) की कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. फिल्म ने केवल वीकेंड पर ही अच्छा परफॉर्म किया. जिसके बाद 5वें और छठे दिन फिल्म काफी सुस्त पड़ गई. फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 39.06 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई अच्छी न होने की वजह अजय देवगन कि फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) भी है. अजय देवगन (Ajay Devgan) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म वीकडेज में भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. आइए जानते हैं भेड़िया का अब तक का कुल कलेक्शन.
6वें दिन सुस्त पड़ी भेड़िया (Bhediya)
दीपक डोबरियाल, वरुण धवन, कृति सनन की फिल्म भेड़िया को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर 25 नवंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म के चार दिन के कलेक्शन की बात करें, तो 5 दिन में फिल्म ने 36.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया. फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. हालांकि फिल्म की कमाई के आंकड़ें अभी अनुमानित है.
#Bhediya at *national chains*… WEEK 1: *Day 4* vs *Day 5* vs *Day 6* biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2022
⭐️ #PVR: 82 lacs / 75 lacs / 67 lacs
⭐️ #INOX: 54 lacs / 53 lacs / 46 lacs
⭐️ #Cinepolis: 35 lacs / 33 lacs / 29 lacs
⭐️ Total: ₹ 1.71 cr / ₹ 1.61 cr / ₹ 1.42 cr pic.twitter.com/x2chtJD3ze
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के 6वें दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड दिखाया है. फिल्म ने पांचवें दिन के मुकाबले छठे दिन कम कमाई की है. चौथे दिन फिल्म ने PVR में 82 लाख रुपए कमाए हैं, वहीं 5वें दिन 75 लाख और छठे दिन 67 लाख की कमाई की है. INOX में चौथे दिन फिल्म ने 54 लाख रुपए कमाए हैं, वहीं 5वें दिन 53 लाख और छठे दिन 46 लाख रुपए की कमाई की है. Cinepolis में चौथे दिन फिल्म ने 35 लाख रुपए कमाए हैं, वहीं 5वें दिन 33 लाख और छठे दिन 29 लाख की कमाई की है. ऐसे करके फिल्म ने पांचवे दिन 1.61 करोड़ और छठे दिन 1.42 करोड़ का कलेक्शन किया है.
भेड़िया का छठे दिन का कलेक्शन
- First Day: 7.47 करोड़ रुपए
- Second Day: 9.57 करोड़ रुपए
- Third Day: 11.50 करोड़ रुपए
- Fourth Day: 3.85 करोड़ रुपए
- Fifth Day: 3.50 करोड़ रुपए
- Sixth Day: 3.20 करोड़ रुपए
- Over All Collection: 39.06 करोड़ रुपए
इस हफ्ते 50 करोड़ का आंकड़ा कर सकती है पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने अब तक 39 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन को देख साफ लगता है कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म ने अब तक आधी लागत से ज्यादा तो वसूल कर लिया है. लेकिन फिल्म को हिट होने के लिए अब सैकेंड वीकेंड में अच्छी कमाई करनी होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं वरुण धवन, कृति सनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST