Sunny Deol की Gadar 2 से डर गए रणबीर कपूर? अब अगस्त में रिलीज नहीं होगी Animal, जानें क्या है नई रिलीज डेट
Animal Release Date Postpone: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है.
Animal Release Date Postpone: बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम ऐसा होता है, जब दो से अधिक फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में टकराती हैं. ऐसा एक महामुकाबला इस बार अगस्त में होने वाला था, जब बड़े पर्दे पर सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की OMG 2 और रणबीर कपूर की एनिमल आपस में टकराने वाली थी. लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैंस के लिए बुरी खबर है. Animmal ने खुद को इस लड़ाई से अलग करते हुए फिल्म की रिलीज को टाल दिया है. फैंस को अब एनिमल देखने के लिए अब और इंतजार करना होगा.
क्यो टली एनिमल की रिलीज डेट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि एनिमल एक बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जो कि एक बड़ी सोलो रिलीज का हकदार है. Animal की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर Gadar 2 और OMG 2 से होने वाली थी. एनिमल को अर्जुन रेड्डी फेम संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने निर्देशित किया है.
#Animal is a BIG ACTION ENTERTAINER starring a HUGE STAR #RanbirKapoor & directed by Supremely Talented Sandeep Reddy Vanga..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 1, 2023
Film of such a big scale deserves Solo Release & makers have taken a right decision by avoiding 3 way clash with #Gadar2 & #Omg2 .
VFX delay is a…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की वजह इसका VFX काम पूरा न होना बताया. कादेल ने बताया कि फिल्म अब दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है.
सितारों से भरी है एनिमल
ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर फैंस के लिए एक और बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्म एनिमल लेकर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल समेत सितारों की लंबी फौज है. ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे के लिए टाल दिया गया है.
टीजर में दिखा है रणबीर का डेडली रफ लुक
Animal के मेकर्स ने अभी कुछ दिन पहले ही Animal का टीजर रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर सफेद धोती-कुर्ता में बिल्कुल रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं. लंबी दाढ़ी और बाल में वो हाथ में कुल्हाड़ी लेकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
10:20 AM IST