Animal Box Office: पहले हफ्ते के बाद एनिमल की ट्रिपल सेंचुरी, रणबीर कपूर की बनी दूसरी 300 करोड़ी फिल्म
Animal Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले हफ्ते के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली A सर्टिफिकेट फिल्म बन गई है. जानिए कितना हुआ एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Animal Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल कमाई के रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म ने भारत में जहां करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड 563.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दंगल, पठान और जवान के बाद एनिमल एक हजार करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड 201.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Animal Box Office Collection Day 7: 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एनिमल, पहले हफ्ते बाद किया 338 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गुरुवार को एनिमल फिल्म के हिंदी वर्जन ने 22.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म के हिंदी वर्जन ने 300.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, तमिल, तेलुगु और बाकी डब वर्जन की कमाई 37.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म ने सभी भाषाओं में कुल कलेक्शन 338.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान ने पहले हफ्ते 327.88 करोड़ रुपए, पठान ने पहले हफ्ते 318.50 करोड़ रुपए और गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म सबसे ज्यादा कमाई वाली A सर्टिफिकेट फिल्म भी बन गई है.
#Animal is SENSATIONAL… Packs an EXTRAORDINARY TOTAL in Week 1…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2023
⭐️ Third biggest *7 days* of all time.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film released on non-holiday.
⭐️ Biggest *7-day* total for a film that faced a clash with another film.
⭐️ Highest grossing ‘A’ certified film.… pic.twitter.com/4YcQiC2NcH
Animal Box Office Collection Day 7: वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में बनाया हर दिन रिकॉर्ड
एनिमल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 116 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 120 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 120 करोड़ रुपए, चौथे दिन 69 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 56 करोड़ रुपए, छठे दिन 46.60 करोड़ रुपए और सातवें दिन 35.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने एक हफ्ते में 563.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है.
#Animal Ended its First Week on a HUMONGOUS NOTE.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 8, 2023
Eyes ₹ 90-100 cr Nett Second Weekend.
Day 1 - ₹116 cr
Day 2 - ₹ 120 cr
Day 3 - ₹ 120 cr
Day 4 - ₹ 69 cr
Day 5 - ₹ 56 cr
Day 6 - ₹ 46.60 cr
Day 7 - ₹ 35.70 cr
Total - ₹ 563.30 cr Gross
ALL TIME BLOCKBUSTER… pic.twitter.com/VBtsv9BSdk
TRENDING NOW
एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस में 38.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल के लिए अगला हफ्ता बेहद अहम होने जा रहा है. 22 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म डंकी और 23 दिसंबर 2023 को प्रभास की फिल्म सलार रिलीज हो रही है.
02:29 PM IST