Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ इंडस्ट्री के भी चहेते हैं बिग बी, इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सिर्फ हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज नहीं किया है, बल्कि हॉलीवुड से लेकर रीजनल भाषा तक सभी तरह की फिल्मों में काम कर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बनाया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. दो सौं से भी अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 5 दशक से भी अधिक समय से एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने अनगिनत रोल निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी खूब सारा प्यार दिया है. ऐसा नहीं है कि अमिताभ बच्चन सिर्फ बॉलीवुड या हिंदी सिनेमा की ही फिल्मों को करते आए हों, अपने इस लंबे सफर में उन्होंने भोजपुरी, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था. इसके साथ ही उन्होंने बंगाली, गुजराती, पंजाबी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. आइए आपको बताते इन्हीं फिल्मों के बारे में सबकुछ.
2013 में किया हॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड के बेन किंगस्ले (Ben Kingsley) माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2013 में Baz Luhrmann की फिल्म The Great Gatsby में काम किया था. इसमें उनके साथ Leonardo DiCaprio, Tobey Maguire, Carey Mulligan जैसे सितारे मौजूद थे.
पॉपुलर रही थी ये भोजपुरी फिल्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 2006 भोजपुरी फिल्म गंगा में ठाकुर विजय सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चड्ढा ने किया था. फिल्म में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी थे. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
इन भोजपुरी फिल्मों में भी किया काम
गंगा के बाद अमिताभ बच्चन ने कुछ अन्य भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें 2007 में आई गंगोत्री (Gangotri), 2012 में गंगा देवी (Ganga Devi) और 2017 में आई दी ग्रेट लीडर (The Great Leader) शामिल है.
तेलुगू सिनेमा में भी जलवा
बिग बी ने 2019 में सुरेंद्र रेडी (Surender Reddy) की तेलुगू फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy) में भी काम किया है. इसमें उनके साथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), किच्चा सुदीप (Sudeep) और तमन्ना (Tamannaah) भी मुख्य भूमिका में थे.
मराठी और बंगाली फिल्मों में भी किया है काम
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बंगाली और मराठी भाषी फिल्मों में भी काम किया है. बिग बी ने साल 1981 में बंगाली फिल्म Anusandhan में एसीपी अभिजीत राय का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 2007 में आई मराठी फिल्म Ek Krantiveer: Vasudev Balwant Phadke में भी काम किया है. इसमें वह नैरेटर की भूमिका में थे.
इन फिल्मों में किया था स्पेशल अपीयरेंस
इन फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई रीजनल भाषा की फिल्मों स्पेशल अपीयरेंस भी दिया है. इसमें 1981 में आई पंजाबी फिल्म विलायती बाबू, 1994 में आई मराठी फिल्म Akka, 2005 में आई कन्नड़ा फिल्म Amrithadhare, 2014 में आई तेलुगू फिल्म मनम (Manam), 2019 में आई मराठी फिल्म AB Aani CD और 2022 में आई गुजराती फिल्म Fakt Mahilao Mate शामिल है.
02:37 PM IST