12th Fail OTT Release: साल खत्म होने से पहले खत्म होगा फैंस का इंतजार, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 12th फेल
12th Fail OTT Release Date:12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट रही थी. सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म अब ओटीटी में रिलीज होने के लिए तैयार है. जानिए ओटीटी में कब और कहां पर देखें 12वीं फेल मूवी.
12th Fail OTT Release Date: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल साल 2023 की पहली स्लीपर हिट फिल्म थी. 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट की घोषणा कर दी गई है. आपको बता दें कि 12th फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है.
12th Fail OTT Release Date: 29 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होगी 12th फेल
'12वीं फेल'का डिजिटल प्रीमियर 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा. डिज्नी+हॉटस्टार ने शनिवार को अपने ऑफिशियल 'X' हैंडल से फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कहा,'अगर कोई फिल्म है जो साल 2024 के शुरू होने से पहले आपको जरूर देखनी चाहिए तो वह है 12वीं फेल. ये फिल्म 29 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.'
If there is one movie you must watch before 2024 starts, this one has to be it! #12thFail streaming on 29th December#12thFailOnHotstar #ZeroSeKarRestart@VVCFilms @ZeeStudios_ @VikrantMassey @MedhaShankr @anantvijayjoshi@Anshumaanpushk1 pic.twitter.com/IrMAuig0wg
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) December 23, 2023
12th Fail Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 53.68 करोड़ रुपए
12वीं फेल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 53.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 65.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने महज 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, पहले वीकेंड तक फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आया था और 6.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पहले वीकेंड के बाद 12वीं फेल ने 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते के बाद फिल्म ने 27.11 करोड़ रुपए और छठे हफ्ते तक फिल्म ने 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन यात्रा को दर्शाती है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी काम किया है.
06:12 PM IST