Dunki: कैसे काम करता है डंकी फ्लाइट स्कैम? लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका-कनाडा भेजने में होता है इस्तेमाल
Donkey Flight Scam: क्या है डंकी फ्लाइट स्कैम, जिसके ऊपर शाहरुख खान की फिल्म डंकी आधारित है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये स्कैम.
Donkey Flight Scam: शाहरुख खान की एक फिल्म आ रही है- डंकी. 2 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर इसका पहला टीजर रिलीज किया गया है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित और भी कई सितारे हैं. फिल्म का पहला टीजर देखकर पता चलता है कि ये फिल्म illegal immigrants के मुद्दे पर बनी है. ऐसे में फिल्म का नाम Dunki रखने के पीछे की वजह बिल्कुल साफ हो जाती है. जी हां, दरअसल अवैध तरीके से अमेरिका, कनाडा या यूके जाने के लिए ट्रैवल एजेंट लोगों को डंकी रूट (Donkey Route) से भेजते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या होता है ये डंकी फ्लाइट स्कैम और कैसे काम करता ये पूरा नेटवर्क.
क्या है डंकी फ्लाइट स्कैम?
भारत से हर साल भारी संख्या में लोग काम करने अमेरिका, यूके या कनाडा जैसे देशों में जाते हैं. लीगल रास्ते से सही डॉक्यूमेंट्स के साथ जाने वाले लोगों के अलावा हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी होते हैं, जो कि बिना किसी वीजा या सही डॉक्यूमेंट्स के भी अवैध तरीके से इन देशों में जाते हैं. ट्रैवल एजेंट ऐसे लोगों से लाखों रुपया लेकर इन्हें अवैध रास्तों से इन देशों में एंट्री दिला देते हैं. अवैध रास्तों से इन देशों में घुसने के बाद भी लोगों के लिए आगे का रास्ता बहुत मुश्किल होता है.
कैसे काम करता है नेटवर्क?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ट्रैवल एजेंट हर आदमी से 40-50 लाख रुपया लेकर उन्हें अमेरिका, कनाडा या यूके जैसे देशों में एंट्री कराने का वादा करते हैं. अब चूंकि इन लोगों के पास सही डॉक्यूमेंट्स नहीं होते हैं, इसलिए इन्हें सीधे फ्लाइट के रास्ते तो भेजा नहीं जा सकता है. तो इन लोगों को समुद्र के रास्ते जहाज के कंटेनरों में बैठाकर या बॉर्डर के रास्ते कार की डिक्की में छिपाकर सीमा पार कराया जाता है.
TRENDING NOW
क्यों कहा जाता है डंकी स्कैम?
जिस तरह डंकी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए उछलते हुए जाते हैं, उसी तरह डंकी फ्लाइट स्कैम (Doneky Flight Scam) में भी लोगों को अवैध तरीके से भारत से दूसरे देशों में जाने के लिए कई और देशों में होते हुए भेजा जाता है. इसे ऐसे समझते हैं कि भारत से किसी व्यक्ति को अवैध तरीके से अमेरिका भेजा जाना है, तो उसे पहले दुबई भेजा जाता है. इसके बाद इन लोगों को अजरबैजान, तुर्किए, पनामा, एल साल्वाडोर और मैक्सिको के रास्ते अमेरिका ले जाया जाता है. इस पूरे प्रोसेस में करीब 3-4 महीने का समय भी लग जाता है.
क्रिसमस पर आ रही है डंकी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunki) इस साल क्रिसमस के मौके पर (22 December, 2023) आ रही है. ये इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लगातार तीसरी फिल्म है. इसके पहले इस साल पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचा चुकी है. डंकी में शाहरुख खान पहली राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी इससे पहले संजू, 3 इडियट्स, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई जैसी फिल्में बना चुके हैं.
01:50 PM IST