Diljit Dosanjh Birthday: 'स्नीकर प्रेम' और 'स्पेशल वैक्स स्टैचू'- दिलजीत दोसांझ के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये खास बातें
दिलजीत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. आज जानिए उनके बारे में कुछ ऐसी बाते जानते हैं जो है खास.
diljit dosanjh birthday
diljit dosanjh birthday
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज यानी 6 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. उड़ता पंजाब, सूरमा और गुड न्यूज़ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले पंजाबी सिंगर अपने ह्यूमर के लिए भी काफी फेमस है. उन्होंने लवर और वाइब जैसी पंजाबी हिट फिल्में भी दी हैं. दिलजीत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी अपना कुकिंग सेशन या फिर कभी अपने डांस रूटीन को दिखाते नज़र आते है दिलजीत. आइए दिलजीत के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ ऐसी बाते जानते हैं जो है खास.
दिलजीत का असली नाम!
क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ का असली नाम दलजीत सिंह है, यह भी बताया जाता है कि दोसांझ उनके गांव का नाम है.
दिलजीत का NGO
साल 2013 में आज ही के दिन (उनके जन्मदिन पर) दिलजीत ने अपना बेहद दिलकश 'सांझ फाउंडेशन' (Saanjh Foundation) लॉन्च किया था, जो कि एक एनजीओ है जो विशेष रूप से वंचितों के लिए काम करता है. यह एनजीओ अनाथालयों तक भी पहुंचता है और वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों की भी मदद करता हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरदास मान के बाद, दिलजीत दोसांझ ऐसे दूसरे पंजाबी कलाकार है, जिनके कॉन्सर्ट के लिए वेम्बली एरिना (Wembley Arena) में पूरी 12,500 सीटें बिक गई.
बर्थडे बॉय दिलजीत दोसांझ Madame Tussauds में पहले पगड़ीधारी सिख हैं जिनका वैक्स स्टेचू बना है.
दिलजीत के क्लोदिंग ब्रांड
जिस तरह सलमान खान का कपड़ों का ब्रांड है 'बीइंग ह्यूमन', उसी तरह दिलजीत दोसांझ के पास भी कपड़ों के एक नहीं, बल्कि दो ब्रांड हैं! इन दोनों का नाम 'WEARED 6' और 'अर्बन पेंडू' रखा गया है, जो पंजाबी ड्रेसिंग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देता है.
दिलजीत का स्नीकर्स प्रेम!
अगर आपने दिलजीत के स्नीकर्स पर गौर किया हो और सोचा हो कि काश हमारे पास भी ऐसे स्नीकर्स होते, तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं. ऐसे कई लोग हैं जो उनके द्वारा पहने जाने वाले स्नीकर्स के दीवाने हैं. खैर, यह भी सच है कि दिलजीत स्नीकर्स के शौकीन हैं, और ऐसा कहा जाता है कि उनके पास 'एडिडास यीज़ी 750 बूस्ट' (Adidas Yeezy 750 Boost’) हैं, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए हैं.
बर्थडे बॉय दिलजीत दोसांझ का गाना 'प्रॉपर पटोला', वीवो (Vevo) पर प्रदर्शित होने वाला पहला पंजाबी गाना हैं.
जो लोग उनके माता-पिता के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए हम आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के पिता एस. बलबीर सिंह दोसांझ पंजाब रोडवेज के पूर्व कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां सुखविंदर कौर गृहिणी हैं.
बचपन से म्यूजिक का शौक
बचपन से ही संगीत के प्रति उनका विशेष आकर्षण रहा है. दिलजीत ने गुरुद्वारों में कई कीर्तन गाए है. गाने के अलावा, वह तबला, हारमोनियम और 'करताल' जैसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:52 AM IST