Dhanters 2022: लक्ष्मी को नहीं करना है नाराज तो घर में ना लाएं ये 5 चीजें, खरीदारी से पहले चेक कर लें लिस्ट
Dhanters 2022: कई ऐसे सामान हैं, जिन्हें खरीद कर लाने से मां लक्ष्मी रुष्ट जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सी ऐसी वस्तुएं, जिनकी खरीदारी धनतेरस के दिन नहीं करनी चाहिए.
Dhanters 2022: अक्टूबर का महीना यानी दिवाली का त्योहार. दिवाली का त्योहार एक दिन का नहीं होता बल्कि 4-5 दिन इस त्योहार की धूम रहती है और इसकी शुरुआत होती है धनतेरस के साथ. धनतेरस के दिन घर में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए सोने-चांदी के आभूषण, झाड़ू, बर्तन, जमीन, वाहन समेत कई ऐसे समान हैं जो बाजार से खरीदकर घर में लाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन सामान को खरीदकर लाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर रहता है. लेकिन इन सामान के अलावा कुछ ऐसे भी सामान हैं, जिन्हें धनतेरस (Dhanteras 2022) के दौरान नहीं खरीदना चाहिए. कई ऐसे सामान हैं, जिन्हें खरीद कर लाने से मां लक्ष्मी रुष्ट जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सी ऐसी वस्तुएं, जिनकी खरीदारी धनतेरस के दिन नहीं करनी चाहिए.
कांच-चीनी
धनतेरस के दिन कांच से बना कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि कांच में राहू का वास होता है. इसके अलावा चीनी के बर्तनों को भी खरीदना इस दिन अशुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन इस तरह की चीजों को खरीदना संकट पैदा कर सकता है.
नकली आभूषण
बता दें कि धनतेरस पर सोने और चांदी के आभूषणों को खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन कई बार लोग पैसों की कमी की वजह से या फिर औपचारिकता को देखते हुए सिर्फ नकली आभूषण खरीद लेते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे घर में दरिद्रता का वास होता है.
स्टील और एल्युमीनियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि स्टील और एल्युमीनियम को शुद्ध यानी कि प्योर धातू नहीं माना जाता है. जानकारी के अभाव में लोग स्टील और एल्युमीनियम को भी घर में खरीदकर ले आते हैं. हालांकि ऐसा करना उचित नहीं है. इसके अलावा एल्युमीनियम पर राहू का प्रभाव रहता है जो जीवन में कई मुश्किलें पैदा कर सकता है. शास्त्रों की माने तो पीतल, सोना या चांदी को ही धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है.
प्लास्टिक झाड़ू
ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक कभी भी बरकत नहीं देता है तो ऐसे में प्लास्टिक के बर्तन और इससे बनी चीजों या फिर गुलदस्ता धनतेरस के दिन कभी नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन झाड़ू तो खरीदी जाती ही है लेकिन ये झाड़ू या तो सिंकों वाली या फिर फूल झाड़ू हो सकती है.
लोहा
धातू से बनी चीजों को खरीदकर घर लेना धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है लेकिन लोहे से बनी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन लोहा खरीदने से घर में गृहक्लेश होने लगते हैं. ऐसी मान्यता है कि लोहा खरीदने से पैसा हाथ में नहीं टिकता और खर्चे बढ़ने लगते हैं.
03:33 PM IST