Delhi Trade Fair 2023: ट्रेड फेयर में कुछ दिन बाकी, जानिए कब है लास्ट डेट, टिकट की कीमत और समय
Delhi Trade Fair 2023 Last Date: दिल्ली का ट्रेड फेयर के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप भी ट्रेड फेयर देखना चाहते हैं तो इस वीकेंड में प्रोग्राम बना लें, वरना मौका आपके हाथ से निकल सकता है.
Delhi Trade Fair 2023 Last Date: दिल्ली में इन दिनों देश का सबसे बड़ा व्यापार मेला (Delhi Trade Fair ) लगा हुआ है. 19 नवंबर से इसकी एंट्री आम लोगों के लिए खोल दी गई है. ऐसे में अगर आप भी ये ट्रेड फेयर देखना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही दिनों का मौका है. 27 नवंबर को ट्रेड फेयर खत्म हो रहा है. ऐसे में अगर आप कहीं दूर से ट्रेड फेयर देखने के लिए आ रहे हैं, आने वाले वीकेंड में प्रोग्राम बना सकते हैं, वरना ये मौका आपके हाथ से निकल सकता है. यहां जानिए कि ट्रेड फेयर में क्या है खास और कितना का लगेगा टिकट.
ट्रेड फेयर टिकट प्राइस और समय
ट्रेड फेयर देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 07:30 बजे तक है. यहां जाने के लिए आपको एंट्री टिकट खरीदना होगा. बच्चों और बड़ों के टिकट का प्राइस अलग-अलग रखा गया है. इसके अलावा नॉर्मल डेज और वीकेंड में भी टिकट की कीमतें अलग अलग हैं. अगर आप वीक डेज में जाते हैं तो एंट्री टिकट 80 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए देना होगा. वहीं अगर आप अगर वीकेंड में जा रहे हैं तो आपको एंट्री टिकट के लिए 150 रुपए खर्च करने होंगे और बच्चों के लिए 60 रुपए खर्च करने होंगे.
कहां मिलेगा टिकट
ट्रेड फेयर के लिए अगर आपको टिकट खरीदना है, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ये टिकट आपको सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से मिल सकता है. लेकिन प्रगति मैदान और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट की बिक्री नहीं है. इसके अलावा आप इस टिकट को https://indiatradefair.com/iitf/ इस वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
किस गेट से मिलेगी एंट्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि दिल्ली का ये ट्रेड फेयर देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वीक डेज में हर दिन 30 से 40 हजार लोग यहां आ रहे हैं. वीकेंड में ये संख्या लाख तक भी पहुंच सकती है. ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग गेट से एंट्री की सुविधा रखी गई है. एडवायजरी के मुताबिक आम विजिटर्स को गेट नंबर 1, 4, 6, 10 से प्रवेश की अनुमति दी गई है. मालूम हो कि ट्रेड फेयर एक बिजनेस ईवेंट है जो तमाम प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है.
08:53 AM IST