Odd-Even Rule in Delhi: दिल्ली में दिवाली के बाद लागू होगा Odd-Even, इन गाड़ियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध
Delhi Air Pollution, Odd Even Formula in Delhi: प्रदूषण के स्थिति बद से बदतर होने पर दिल्ली में एक बार फिर ऑड और ईवन लागू किया जाएगा. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड और ईवन लागू होगा. जानिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या किए हैं ऐलान.
Delhi Air Pollution, Odd Even Formula in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर हो रही है. AQI लेवल खतरनाक स्तर से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा ऑड और ईवन को दोबारा लागू करने का ऐलान किया है. ऑड ईवन दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक लागू होगा. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की है. गोपाल राय ने कहा है कि दिवाली के बाद प्रदुषण का स्तर बढ़ सकता है, इस कारण ये फैसला लिया गया है. साथ ही 10 नवंबर तक स्कूलों में 5th, 6th ,7th ,8th ,9th और 11th की क्लास बंद रहेगी.
Delhi Air Pollution, Odd Even Formula: BS 3 और BS 4 डीजल पर जारी रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल पर प्रतिबंध जारी रहेगा. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए इस्तेमाल वाहनों को राहत छोड़कर बाकी सभी पर प्रतिबंध जारी रहेंगे. पर्यावरण मंत्री के मुताबिक आज निर्णय लिया गया कि कक्षा 6 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे . सिर्फ उन्हें छूट है जिनकी परीक्षा चल रही है . ऑन लाइन क्लासेज जारी रहेगी. दिवाली के बाद प्रदुषण का स्तर बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड और ईवन लागू होगा.
Delhi Air Pollution, Odd Even Formula: विंटर एक्शन प्लान के तहत हो रहा है काम, 12769 जगहों का निरक्षण
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली में पिछले 30 अक्टूबर से प्रदूषण के स्तर में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण हवा में ठंड का बढ़ना और हवा की गति है. आज कुछ सुधार हुए है और आज AQI 436 रहा . दिल्ली के अंदर पूरे 365 दिल्ली प्रदूषण को कम करने के लिए विंटर और समर एक्शन प्लान के तहत काम किया जा रहा है . 12769 जगहों का निरक्षण किया जा चुका है.'
Delhi Air Pollution, Odd Even Formula: ग्रीन दिल्ली ऐप में 1646 शिकायतें हुई दर्ज, 365 दिनों में से 109 दिन प्रदूषित
TRENDING NOW
पर्यावरण मंत्री ने कहा, 'ग्रीन दिल्ली ऐप 1646 शिकायते दर्ज हुई और 1581 शिकायतों का निवारण किया जा चुका है . पानी के छिड़काव के लिए 346 वाहनों को लगाया गया है. पिछले वर्ष 365 दिनों 109 दिन ही प्रदूषित रहे हैं, जो बड़ी उपलब्धि रही है. ये ऐसा इसलिए लिए हुआ क्यो की हम काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के सामने वो सभी रिपोर्ट रखी गईं, जिसमें अबतक क्या किया गया और आगे क्या किया जाएगा शामिल है.'
03:04 PM IST