क्रिकेटर MS Dhoni बने प्रोड्यूसर, शेयर किया पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का टीजर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni के फैंस के लिए खुशखबरी है. अब धोनी क्रिकेटर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गए है और उनकी पहली फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है.
क्रिकेटर MS Dhoni बने प्रोड्यूसर, शेयर किया पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का टीजर
क्रिकेटर MS Dhoni बने प्रोड्यूसर, शेयर किया पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का टीजर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni के फैन्स के लिए एक बड़ा अपडेट है. अब धोनी क्रिकेटर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गए है. उनकी पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है. ये एक तमिल फिल्म है. पिछले अक्टूबर में आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई थी कि धोनी कॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज हुआ टीजर
'लेट्स गेट मैरिड' का ऑफिशियल टीजर धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Dhoni Entertainment Pvt Ltd) के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है. धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक हैंडल ने धोनी के फेसबुक पेज और उनकी पत्नी साक्षी रावत के इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर रिलीज की आधिकारिक डीटेल्स को साझा किया है.
ये हैं फिल्म के कलाकार
रमेश तमिलमणि के निर्देशन में बनी इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में हरीश कल्याण, इवाना, नादिया और योगी बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में की कहानी ऐसे कपल्स के ईर्द गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन शादी तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमिल भाषा में रिलीज हुआ है टीजर
फिल्म के टीजर को फिलहाल तमिल भाषा में रिलीज किया गया है. सोनी म्यूजिक साउथ ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है. बता दें कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बैनर तले बन रही इस फिल्म को माही और साक्षी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर रमेश तमिलमणि बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. टीजर के रिलीज होने के बाद से धोनी के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म को इसी साल जुलाई में रिलीज करने की चर्चा है.
01:54 PM IST