COVID 19: सिंगापुर में मास्क के दिन लौटे, JN.1 सब वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी, जानिए इसके प्रमुख लक्षण
COVID 19 JN.1 Sub Variant: कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस बार ये महामारी JN.1 सब वेरिएंट का रूप लेकर लौटी है. जानिए इसके प्रमुख लक्षण.
COVID 19 JN.1 Sub Variant: साल 2023 खत्म होने से पहले दुनिया में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार ये महामारी नए रूप में आई है. कोविड के इस नए सब वेरिएंट का नाम JN.1 है. ये ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BA.86 का वंशज है. JN.1 को पिरोला भी कहा जाता है. भारत में आठ दिसंबर 2023 को JN.1 से संक्रमित मरीज मिला. इसके बाद 15 दिसंबर तक देश में कुल JN.1 के 7 केस सामने आए. JN.1 सब वेरिएंट पर केंद्र ने राज्यों के लिए नई एडिवाइजरी जारी की है.
COVID 19 JN.1 Sub Variant: सिंगापुर में आए हैं 56 हजार से ज्यादा मामले, सरकार द्वारा मास्क पहनने की अपील
सिंगापुर में JN.1 के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं. 3 दिसंबर 2023 से 9 दिसंबर के बीच 56000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सिंगापुर की सरकार ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. सरकार ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है. सिंगापुर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं, भारत की बात करें तो रविवार के दिन 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है.
COVID 19 JN.1 Sub Variant: JN.1 के प्रमुख लक्षण, केंद्र ने राज्यों को लिए जारी की एडवाइजरी
JN.1 सब वैरिएंट के लक्षण में बुखार,सिरदर्द,खांसी, नाक बहना, गले में खराश होना प्रमुख है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में लिखा कि, आगामी त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए अपेक्षित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करनी चाहिए. उन्होंने मामलों का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तेज सांस बीमारी के जिला आधारित मामलों की नियमित आधार पर निगरानी और रिपोर्ट करने को कहा है.
COVID 19 JN.1 Sub Variant: केरल में मिला था JN.1 सब वेरिएंट का केस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
8 दिसंबर 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम में JN.1 सब वेरिएंट का पहला संक्रमित मिला था. 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे. JN.1 सब वेरिएंट से संक्रमित महिला ठीक हो गई. संक्रमित ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. सब वेरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, अमेरिका में सितंबर में JN.1 का पहला केस मिला था.
10:16 PM IST