Long Weekends in 2023: 26 जनवरी के बाद सालभर में कब-कब मिलेगा लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय करने का मौका, अभी से नोट कर लीजिए
2023 Long Weekend List: अगर आप रिपब्लिक डे पर पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड पर कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं, तो मायूस न हों क्योंकि इस साल आपको लॉन्ग वीकेंड को एन्जॉय करने के तमाम मौके मिलेंगे. जानिए पूरे साल में कब-कब पड़ेंगे लॉन्ग वीकेंड.
26 जनवरी के बाद सालभर में कब-कब मिलेगा लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय करने का मौका, अभी से नोट कर लीजिए
26 जनवरी के बाद सालभर में कब-कब मिलेगा लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय करने का मौका, अभी से नोट कर लीजिए
Long Weekend List of 2023: 26 जनवरी को देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मनाया जाता है. इस दिन देशभर में लोगों की छुट्टी होती है. इस बार 26 जनवरी गुरुवार को पड़ रही है यानी गुरुवार को सभी की छुट्टी होगी. इसके बाद शुक्रवार को अगर छुट्टी ले ली जाए फिर शनिवार और रविवार के वीक ऑफ मिल जाएगा. इस तरह 4 दिनों के लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) पर आप कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. लेकिन अगर आप इस वीकेंड पर किसी कारणवश कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं, तो भी मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बाद भी साल भर में लॉन्ग वीकेंड के कई मौके आने वाले हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
जनवरी के बाद अप्रैल में मौका
जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर कुछ प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो इसके बाद अप्रैल में एक बार फिर से आपको ये मौका मिलेगा. 7 अप्रैल 2023 है. इस दिन शुक्रवार है. अगर आपके वर्कप्लेस पर गुड फ्राइडे की छुट्टी होती है तो आप शनिवार और रविवार के साथ तीन दिनों की छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं.
जून-जुलाई में फिर से मौका
अप्रैल के बाद जून-जुलाई में एक बार फिर से लॉन्ग वीकेंड आएगा. इस बार ईद 29 जून को है और उस दिन गुरुवार पड़ रहा है. यानी आप 30 जून को शुक्रवार की अतिरिक्त छुट्टी ले लें, तो शनिवार और रविवार के साथ 4 दिनों की छुट्टी को प्लान कर सकते हैं. इस बीच आप अपने परिवार वालों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
अगस्त-सितंबर में भी पड़ेगा लॉन्ग वीकेंड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगस्त में फिर से आपको एक छुट्टी लेने के बाद चार दिन की छुट्टी मिल सकती है. दरअसल 12 और 13 अगस्त को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. इसके बाद 14 अगस्त को सोमवार पड़ेगा. अगर आप सोमवार की छुट्टी ले लें तो शनिवार से लेकर मंगलवार 15 अगस्त तक 4 दिनों की छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं. इसके बाद जन्माष्टमी का पर्व 7 सितंबर को गुरुवार के दिन पड़ेगा. अगर आपके वर्कप्लेस पर जन्माष्टमी की छुट्टी होती है तो आप 8 अगस्त की एक्स्ट्रा छुट्टी लेकर 4 दिनों के वीकेंड की प्लानिंग कर सकते है.
अक्टूबर में दो बार लॉन्ग वीकेंड
सितंबर के बाद अक्टूबर में लॉन्ग वीकेंड आपको दो बार मिलेगा. 30 सितंबर और एक अक्टूबर को वीकेंड है. इसके बाद सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. यानी आपको 3 दिन छुट्टी के मिल रहे हैं. इसके अलावा 21 और 22 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है और 24 अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में 23 अक्टूबर को सोमवार के दिन छुट्टी लेकर आप आपको चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी.
नवंबर में फिर आएंगे मौके
नवंबर में इस बार दिवाली तो रविवार को पड़ रही है, यानी आपकी दिवाली की छुट्टी इस बार मारी जाएगी. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है. दिवाली के बाद 27 नवंबर को सोमवार के दिन गुरु नानक जयंती है. ऐसे में आप 25 और 26 के साथ पड़ने वाले शनिवार और रविवार के साथ तीन दिन के लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं.
आखिरी महीने में भी लंबा वीकेंड
इस साल क्रिसमस सोमवार को है. क्रिसमस पर भी सभी की छुट्टी होती है. ऐसे में आप 23 और 24 के वीकेंड को मिलाकर 25 की छुट्टी के साथ लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:02 PM IST