Happy CA Day 2023: पीएम मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बताया Financial Architects, इस अंदाज में दी खास दिन की बधाई
Chartered Accountants Day: आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई दी
Chartered Accountants Day: आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई दी और उनके काम को सराहा. पीएम ने एक ट्वीट कर लिखा चार्टर्ड अकाउंटेंट देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकार हैं. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनका काफी योगदान रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके काम की काफी सराहना की.
On #CharteredAccountantsDay, we honour a professional community which is among our nation's key financial architects. Their analytical acumen and steadfast commitment are crucial in strengthening our economy. Their expertise helps build a prosperous and self-reliant India. #CADay
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2023
क्या है इस बार की थीम
1 जुलाई 2023 को ICAI के स्थापना का 75वां वर्ष है. इस बार की थीम है वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाना( Empowering Financial Excellence) है.
क्या है इसका इतिहास
देश में हर साल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे 1 जुलाई को मनायी जाती है. आज ही के दिन एक जुलाई को एक एक्ट बनाकर देश में Institute Of Chartered Accountant Of India की स्थापना की गई थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ICAI CA के नए सिलेबस को राष्ट्रपति मुर्मू आज करेंगी लॉन्च
राष्ट्रपति मुर्मू आज ICAI CA के 75वें दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में नए सिलेबस की लॉन्चिंग करेंगी. इस दौरान आईसीएआई सीए के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती और उपाध्यक्ष रणजीत कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.CA के सिलेबस में हर 10 साल में बदलाव किया जाता है. इसके पहले 1 जुलाई 2017 सिलेबस में बदलाव किया गया था.
01:37 PM IST