चुनावी घमासान का फैसला आज, शिवराज का भरोसा मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार
Assembly Election 2023: इतने दिनों से चल रहे चुनावी घमासान का फैसला आज होगा और इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है.
Assembly Election 2023: इतने दिनों से चल रहे चुनावी घमासान का फैसला आज होने जा रहा है, वोटों कि गिनती शुरू हो चुकी है जिसके साथ कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां कांग्रेस जीतने का दावा कर रही हो वहीं भाजपा की तरफ से शिवराज का कहना है कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा एमपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. बता दें कि इस बार कांग्रेस और भाजपा में काफी टाइट फाइट देखने को मिल रही है. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आज मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है और साथ ही शिवराज ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं भी दी हैं.
शिवराज ने किया जीतने का दावा
मतगणना के शुरुआती रुझानों के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा कर दिया है, चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं भी दी हैं.
एक्स के जरिए कही गई बात
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय- आज मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है साथ ही भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है मध्यप्रदेश की 230 सीटों का हाल
मध्यप्रदेश में भाजपा चुनावी रुझानों में आगे चल रही है, जहां Bharatiya Janata Party 162 सीटों से आगे चल रही है वहीं Indian National Congress ने 65 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है. इसके अलावा Bahujan Samaj Party और Bharat Adivasi Party 2 और 1 सीटों पर जमें हुए हैं. इन रूझानों से ये पता चलता है कि भाजपा को जीत मिल सकती है और अगर ऐसा हुआ तो पार्टी के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान के करियर के लिए भी यह मील का पत्थर साबित हो सकती है क्योंकि शिवराज एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सत्ता में बने हुए हैं.
02:34 PM IST