Amrit Udyan Reopen: नहीं देखा है अमृत उद्यान तो अब है मौका, जान लीजिए कैसे मिलेगी एंट्री, क्या है बुकिंग का तरीका
15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले इस अमृत उद्यान को इसी साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक खोला गया था, उस समय इसे देखने के लिए करीब 10 लाख लोग आए थे. ये पहली बार है कि राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान साल में दूसरी बार खोला जा रहा है.
ANI Image
ANI Image
राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान आमतौर पर जनवरी-फरवरी से लेकर मार्च तक के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं. अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो अब सावन के महीने में प्रकृति के सौंदर्य को इस खूबसूरत उद्यान में आकर निहार सकते हैं. अमृत उद्यान को पर्यटकों के लिए 16 अगस्त से एक बार फिर से खोल दिया गया है और ये 17 सितंबर तक खुला रहेगा.
15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले इस अमृत उद्यान को इसी साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक खोला गया था, उस समय इसे देखने के लिए करीब 10 लाख लोग आए थे. बता दें कि ये पहली बार है कि राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान साल में दूसरी बार खोला जा रहा है.
कहां से मिलेगी एंट्री
अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुला रहता है. अगर आप भी इसे देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको नॉर्थ एवेन्यू के पास गेट नंबर 35 से एंट्री लेनी होगी. आगंतुक गेट नंबर-35 के नजदीक स्थित ‘कियोस्क’ से भी पास प्राप्त कर सकते हैं. उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. हालांकि सोमवार को ये रखरखाव और साफ-सफाई के चलते बंद रहेगा.
5 सितंबर को खासतौर पर शिक्षकों के लिए खुलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. इस मौके पर ये उद्यान खासतौर पर शिक्षकों के लिए खुलेगा. किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के शिक्षक इसे देखने के लिए जा सकते हैं. इसके लिए शिक्षकों को आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, इसी साल इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है.
क्या है देखने के लिए
अमृत उद्यान में आप प्रकृति के सौंदर्य को देख सकते हैं. इस उद्यान में तमाम ऐसे पेड़-पौधे मिलेंगे जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन, बाल वाटिका और आध्यात्मिक उद्यान भी तैयार किए गए हैं. बगीचों के अलावा, आगंतुक राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास मौजूद वनस्पतियों और जीवों की प्रदर्शनियां भी देख सकते हैं.
कैसे होगी बुकिंग
अगर आप भी इस खूबसूरत उद्यान को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको इस लिंक (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE) पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा गेट नंबर 35 के पास बने सेल्फ सर्विस कियोस्क के माध्यम से घूमने के लिए बुकिंग होगी. राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए आपको पटेल चौक या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन जाना होगा. यहां से आप वॉक करते हुए भी राष्ट्रपति भवन तक जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 AM IST