15th BRICS Summit: BRICS का बढ़ा दायरा, ईरान, UAE समेत ये छह देश हुए शामिल, पीएम मोदी ने किया स्वागत
15th BRICS Summit, new countries: 15वां ब्रिक्स सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया जा रहा है. 15वें सम्मेलन में इस संगठन में छह नए देशों को जोड़ने की घोषणा की गई है. जानिए कौन हैं ये छह देश जो बनेंगे ब्रिक्स का हिस्सा.
15th BRICS Summit, new countries: 15वां ब्रिक्स समिट दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग में चल रहा है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, चीन और साउथ अफ्रीका चार देश शामिल है. अब अपनी स्थापना के 15 वर्ष बाद इसका दायरा और बढ़ गया है. अब अर्जेंटीना, ईरान, सऊदी अरब, यूएई, इथोपिया और मिस्त्र भी इस संगठन का हिस्सा बन जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका सरकार ने X पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. ये छह नए देश एक जनवरी 2024 से ब्रिक्स के आधिकारिक पूर्णाकालिक सदस्य बन जाएंगे. आपको बता दें कि फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं.
15th BRICS Summit, new countries: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'ब्रिक्स की 15वीं सालगिरह पर हमने इस फोरम का विस्तार करने का निर्णय लिया है. भारत ने हमेशा से ही इस विस्तार का समर्थन किया है. ये विस्तार ब्रिक्स को मजबूत और प्रभावशाली बनाएगा. इसी जजबे के साथ भारत अर्जेंटीना, मिस्त्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई का ब्रिक्स परिवार में स्वागत करता है.' वहीं, दक्षिण अफ्रीका सरकार ने X पोस्ट में लिखा, 'ब्रिक्स देशों के नेताओं में विस्तार की गाइडलाइंस पर सहमित बन गई है.'
On the occasion of the 15th anniversary of BRICS, we have taken the decision to expand this forum. India has always fully supported this expansion. Such an expansion will make BRICS stronger and more effective.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2023
In that spirit, India welcomes Argentina, Egypt, Ethiopia, Iran,…
#BRICS Leaders have reached consensus on the expansion guidelines of admission to BRICS. The following countries will be full members of BRICS with effect from 1 January 2024:
— South African Government (@GovernmentZA) August 24, 2023
Argentina, Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia and the UAE.#BRICSSummit2023
15th BRICS Summit, new countries: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'ब्रिक्स विस्तार का किया समर्थन'
जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है. भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.' वहीं, चंद्रयान 3 की सफलता पर पीएम मोदी ने कहा,' यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस सफलता को एक देश की सीमित सफलता के रूप में नहीं बल्कि मानवजाति की महत्वपूर्ण सफलता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रिक्स दुनिया की पांच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है. साल 2009 में पहला ब्रिक सम्मेलन रूस के येकतेरिनबर्ग में हुआ था. साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका भी ब्रिक का हिस्सा बन गया था. इसके बाद इसका नाम ब्रिक्स हो गया था. ब्रिक्स आर्थिक सहयोग,पीपल-टू-पीपल एक्सचेंज, राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग, सहयोग तंत्र जैसे क्षेत्रों में सहयोग करता है.
02:29 PM IST