Zoom vs Google Duo: आ रहा है नया एक्सक्लूसिव फीचर, बड़े Group में होगी Video कॉलिंग
Whatsapp के बाद Google ने भी अब अपने Video कॉलिंग फीचर को और अधिक आकर्षक बनाने का प्लान तैयार किया है. खबर है कि वह अपने Group और Voice कॉल में यूजर की संख्या को और बढ़ाएगा.
Duo पर लोग 8 गुना तक ज्यादा ग्रुप कॉल कर रहे हैं. (Reuters)
Duo पर लोग 8 गुना तक ज्यादा ग्रुप कॉल कर रहे हैं. (Reuters)
Whatsapp के बाद Google ने भी अब अपने Video कॉलिंग फीचर को और अधिक आकर्षक बनाने का प्लान तैयार किया है. खबर है कि वह अपने Group और Voice कॉल में यूजर की संख्या को और बढ़ाएगा.
जहां Whatsapp पर 4 से 8 लोग एकसाथ Video call कर पाएंगे वहीं Google Duo पर अभी 12 लोग एकसाथ जुड़ सकते हैं. Google ने हालांकि अभी यूजर की संख्या नहीं बताई है.
बता दें कि Coronavirus Lockdown के कारण Video कॉलिंग का इस्तेमाल बढ़ा है. लोग Work from home कर रहे हैं, इसलिए Google duo पर कॉलिंग बढ़ी है. Duo पर लोग 8 गुना तक ज्यादा ग्रुप कॉल कर रहे हैं. इस सर्विस से हर हफ्ते 10 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स जुड़ रहे हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इससे पहले Whatsapp ने यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव देने के लिए ग्रुप में एकसाथ 8 लोगों से ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट होने का मौका देने की बात कही थी.
इस फीचर के आने से पहले Whatsapp ग्रुप में अधिकतम 4 सदस्य ही एक साथ कनेक्ट हो सकते थे. Whatsapp अपडेट को ट्रैक करने वाली लोकप्रिय चीनी तकनीकी साइट वेब बीटा इंफो के Twitter अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है.
Zee Business Live TV
हालिया Whatsapp बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.
10:51 AM IST