Zomato के ट्वीट का Youtube सहित कई कंपनियों ने उड़ाया मजाक, फिर जोमैटो ने दिया ये जवाब
'ट्विटर और ट्रेंड' की दुनिया बड़ी ही निराली है. लोगों को बस बहाना चाहिए और देखते-देखते कोई ट्वीट, पोस्ट, फोटो और वीडियो वायरल हो जाता है.
जोमैटो अब घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है (फोटो- रायटर्स).
जोमैटो अब घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है (फोटो- रायटर्स).
'ट्विटर और ट्रेंड' की दुनिया बड़ी ही निराली है. लोगों को बस बहाना चाहिए और देखते-देखते कोई ट्वीट, पोस्ट, फोटो और वीडियो वायरल हो जाता है. 3 जुलाई को फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने एक ट्वीट के जरिए संकेत दिए कि बहुत जल्द वह घर का बना खाना डिलीवर करेगी. इसके लिए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए.' यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
Guys, kabhi kabhi ghar ka khana bhi kha lena chahiye
— Zomato India (@ZomatoIN) July 3, 2019
जोमैटो के इस ट्वीट की तरह अब कई नामी-गिरामी देशी-विदेशी कंपनियों ने ट्वीट किया है. तमाम कंपनियों के ट्वीट के बाद Zomato ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जो फिर से वायरल हो रहा है.
YouTube India ने ट्वीट किया, कभी-कभी रात के 3 बजे फोन साइड पे रख के सो जाना चाहिए.
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke 😴 jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन प्राइम वीडियो ने लिखा, 'guys, कभी कभी केबल पर भी कुछ देख लेना चाहिए.'
मोबिक्विक ने ट्वीट किया, कभी-कभी लाइन में लगकर भी बिजली बिल पे करना चाहिए.
Guys, kabhi kabhi queue me lag ke bhi Electricity bill pay kar dena chahiye https://t.co/PGYkM8pNAW
— MobiKwik (@MobiKwik) July 5, 2019
TVF ने ट्वीट किया, कभी-कभी घर पे टीवी भी देख लेना चाहिए.
जब इस तरह के ट्वीट का ट्रेंड चल पड़ा तो जोमैटो ने इन सभी ट्वीट के स्नैपशॉट के साथ एक और ट्वीट कर कहा, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेना चाहिए.
Guys, kabhi kabhi khud ke acche tweet bhi soch lene chahiye. pic.twitter.com/rnsuoqBYAR
— Zomato India (@ZomatoIN) July 8, 2019
दरअसल फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato अब घर के बने खाने के सप्लाई भी शुरू करने जा रहा है. जोमैटो जल्द ही टिफिन सेवा शुरू करने जा रहा है. इस सर्विस के तहत जिन लोगों को घर का बना खाना चाहिए उन्हें टिफिन सर्विस के तहत घर का बना खाना मुहैया कराया जाएगा. खास बात ये है कि घर के बने खाने के ये टिफिन ग्राहक की उम्र के हिसाब से तैयार किए जाएंगे. जैसे छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से अलग-अलग टिफिन तैयार किए जाएंगे. बता दें कि टिफिन सेवा मुंबई में तो काफी लोकप्रिय है ही, अब यह देश के कई और हिस्सों में तेजी से मशहूर हो रही है.
03:16 PM IST