YouTube यूजर्स के लिए तोहफा, फ्री में देखिए 11 नए ऑरिजिनल शो, यहां है पूरी लिस्ट
YouTube: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की वजह से दुनियाभर के ज्यादातर देशों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है.
YouTube के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुसान वोजिकी ने यह जानकारी शेयर की है.(रॉयटर्स)
YouTube के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुसान वोजिकी ने यह जानकारी शेयर की है.(रॉयटर्स)
YouTube: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की वजह से दुनियाभर के ज्यादातर देशों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस बीच लोगों के मनोरंजन के लिए यूट्यूब ने 11 नए ओरिजिनल शो फ्री में जारी कर दिए हैं. IANS की खबर के मुताबिक, Youtube के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) ने हाल में किए एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि हम घर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं और इस दौरान लोगों को एक साथ लाने के लिए Youtube ने फ्री में ऑरिजिनल 11 नए शो अनाउंस की है. कुछ शो आपको सिखाने में मददगार होंगे, वहीं कुछ शो आपको हंसाने में मदद करेंगे. इस सूची में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.
यूजर ले सकेंगे इन शोज का मजा
खबर के मुताबिक, यूट्यूब ओरिजिनल (Youtube original) की इस लिस्ट में लेले पोंस का एक शो 'द सीक्रेट लाइफ ऑफ लेले' (The Secret Life of Lele) भी शामिल है. यह शो 19 मई को होगा. इसके अलावा यूट्यूब पर आने दूसरे शो में 'द क्रिएटर गेम्स', जिसमें मिस्टर बीस्ट और 32 अन्य क्रिएटर्स शामिल हैं (25 अप्रैल) और 'मैट स्टेफिना' के साथ 'मूव विद मी' (29 अप्रैल) को पेश किया जाएगा.
वहीं इस लिस्ट में 'बुकट्यूब' को भी शामिल किया गया है, जिसमें लेखक जॉन ग्रिशम, जेम्स पैटरसन, निकोलस स्पार्क्स, ऐलेन वेल्टरोथ, मेलिंडा गेट्स, और गिल्बर्ट लिज हैं. इसके अलावा जोसेफ गॉर्डन-लेविट के साथ 'क्रिएट टुगेदर विद मी' शो को भी इसमें शामिल किया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दूसरी कंपनियों ने भी किया है फ्री
इस बीच दूसरी कंपनियों ने भी अपनी कुछ डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध कराई है, ताकि टीचर्स को उनकी वर्चुअल क्लास के लिए स्क्रीन पर मटीरियल उपलब्ध कराई जा सके. उपलब्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और सीरीज में बेबीज, थट्रींथ, चेसिंग कोरल, नॉक डाउन द हाउस और आवर प्लैनेट शामिल हैं.
09:41 AM IST