Instagram ऐप पर जल्द कर सकेंगे शॉपिंग, फैशन वेबसाइट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
शुरू में किसी फोटो के आगे buy बटन होगा जिसे टैप करने पर यूजर किसी बिक्रेता की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां खरीदारी की जा सकेगी. इंस्टाग्राम के यूजर दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हैं.
यह शुरुआत एक टाइ अप मॉडल में होगी.
यह शुरुआत एक टाइ अप मॉडल में होगी.
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अबतक आप फोटो और वीडियो शेयर करते आ रहे हैं. बहुत जल्द आप इस ऐप से शॉपिंग भी कर सकेंगे. भारत में इंस्टाग्राम यूजर अगले साल से शॉपिंग कर सकेंगे. यह शुरुआत एक टाइ अप मॉडल में होगी. इस मामले से जुड़े चार लोगों ने इस बात की जानकारी दी है. शुरू में किसी फोटो के आगे buy बटन होगा जिसे टैप करने पर यूजर किसी बिक्रेता की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां खरीदारी की जा सकेगी. बाद में इंस्टाग्राम पर ही यूजर सीधे खरीदारी कर सकेंगे.
उपर्युक्त चारों में से एक ने कहा कि अगले साल के मध्य से इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर buy बटन उपलब्ध कराया जाएगा. यह युजर को प्रोडक्ट के पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा. उनका कहना है कि जब पेमेंट और अन्य पहुलुओं पर कंपनी काम पूरा कर लेगी तो यूजर सीधे इंस्टाग्राम पर खरीदारी कर सकेंगे.
ऑनलाइन फैशन बाजार करीब 4 अरब डॉलर का
इंस्टाग्राम की शॉपिंग कारोबार में तब प्रवेश कर रही है जब इसकी मूल कंपनी फेसबुक और सर्च इंजन गूगल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए कमर कस रहे हैं. ई-कॉमर्स पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इंस्टाग्राम पर खरीदारी ब्रांड के उत्पाद की बिक्री और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को और मजबूती प्रदान करेगी. लेकिन साथ ही यह भविष्य में फैशन प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती भी खड़ी कर सकती है. फिलहाल भारत में 80 प्रतिशत ऑनलाइन फैशन बाजार करीब 4 अरब डॉलर का है, जिस पर फ्लिपकार्ट-मिंत्रा और अमेजन इंडिया का नियंत्रण है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी को करना होगा होमवर्क
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, एक कंसल्टिंग फर्म का कहना है कि इंस्टाग्राम को ग्राहकों के अनुभव जैसे लॉजिस्टिक्स, भुगतान और उत्पाद लौटाने के मामले में काफी होमवर्क करना होगा. इस पर अच्छी तरह से काम करने और नीति बनाने के बाद ही इंस्टाग्राम अन्य फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ग्राहकों को लंबे समय में अपने साथ जोड़ सकेगी. इंस्टाग्राम के पास पहले से भी अलग से शॉपिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म है- इंस्टाग्राम स्टोरीज. इसका इस्तेमाल दुनिया में कई जगह होता है.
भारत में इंस्टाग्राम के लिए काफी संभावनाएं
उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि शॉपिंग में अगर इंस्टाग्राम कदम रखती है तो इसे काफी फायदे में रहेगी. इंस्टाग्राम के यूजर दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हैं. यह कंपनी को बड़ी मदद करेगा. इतने बड़ी संख्या में यूजर की तरफ से उत्पादों की जबरदस्त मांग देखने को मिल सकती है. भारत में फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों के लिए भी बड़ी संभावनाएं हैं.
11:19 AM IST