पसंदीदा स्मार्टफोन यहां 62 प्रतिशत सस्ते दाम पर होगा उपलब्ध, जानें कब से खरीद सकेंगे
सैमसंग के SAMSUNG GALAXY S8 पर 20,000 रुपए की छूट पाने का होगा मौका
अगर आप मोबाइल फोन या स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. आप 62 प्रतिशत कम कीमत पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. दरअसल, मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं ने आगामी 11 अक्टूबर से चार दिनों के लिए फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे सेल के लिए अपने हैंडसेट की कीमत 62 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है.
सैमसंग देगी बंपर छूट
मोबाइल फोन की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने अपने हैंडसेट SAMSUNG GALAXY S8 पर 20,000 रुपए की छूट देने की घोषणा की है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत 49,000 रुपए है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 (64 जीबी) स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के इस सेल में 29,990 रुपये में उपलब्ध होगा.
पैनासोनिक भी तैयार
इसी क्रम में पैनासोनिक ने भी अपने 4जी स्मार्टफोन P91 पर 62 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे सेल में यह फोन 2,990 रुपए में मिलेगा. फिलहाल अमेजन पर यह फोन 3,999 रुपए में उपलब्ध है. इसी तरह हुआवेई के Honor ब्रांड की कीमत में 500 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की गई है. अब इस सेल में Honor 10 स्मार्टफोन 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
असुस भी देगा डिस्काउंट
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी असुस अपने हाल में पेश किए गए फोन पर 1,000 से 2,000 रुपये तक की छूट देगी. इसी तरह ओप्पो भी 2,000-4,000 रुपये तक की छूट देगी.
फ्लिपकार्ट पर बंपर बिक्री
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर (मोबाइल) अयप्पन राजगोपाल ने कहा कि सस्ते स्मार्टफोन का सेगमेंट बिक्री में हमारा सबसे तेज बढ़ने वाला सेगमेंट है. पिछले कुछ समय में हमने 100 प्रतिशत ग्रोथ देखा है.
01:24 PM IST