WhatsApp के वो 11 फीचर्स, जिनके नाम रहा साल 2023, आपके चैट बॉक्स में घुसकर मचा दी धूम- ये रही लिस्ट
Year Ender 2023: इस साल वॉट्सऐप में कई सारे बदलाव देखने को मिले. एडिट, चैनल, कम्पेनियन मोड, वीडियो कॉल शेयरिंग, पासकी फीचर से लेकर कई सारे फीचर्स ने यूजर्स का एक्सपीरियंस बदला.
Year Ender 2023: WhatsApp पर इस साल ढेरों चेंजेज देखने को मिले. इस साल नया WhatsApp Channel अपडेट आया, जिसने लोगों को इंटरेक्शन, सेलेब्स, पॉलिटिशियंस और चैनल्स के साथ जुड़ने का मौका दिया. वहीं एडिट फीचर ने लोगों को मैसेज हुई गलतियों को सुधारने का मौका दिया. इसके अलावा भी कई ऐसे फीचर्स आए, जिसने लोगों का एक्सपीरियंस बदल दिया. आइए जानते हैं कौन-से हैं वो फीचर्स.
4 डिवाइस में यूज करें सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Companion Mode)
ये मल्टी डिवाइस फीचर है, जिससे सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस में यूज कर सकते हैं.
Video Call पर होगी Screen Share (WhatsApp Video Call screen sharing)
स्क्रीन शेयरिंग फीचर हूबहू Teams, Zoom ऐप की तरह काम करता है. यानि आप वीडियो कॉल पर रहकर स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
सिक्योरिटी के लिए लगा सकते हैं Passkey (WhatsApp Passkey)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Passkey फीचर वेरिफाइ करेगा कि ये आपका ही अकाउंट है.
अपने आप ही डिलीट हो जाएगा वॉयस नोट (View Once)
View Once के जरिए ऑडियो सुनने के बाद Voice Note अपने आप ही डिलीट हो जाएगा.
Windows पर वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे 32 लोग (WhatsApp Video Calls Add upto 32 Peoples)
डेस्कटॉप पर अब वीडियो कॉल में मैक्सीमम 32 मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं.
WhatsApp मैसेज को कर सकते हैं Edit (WhatsApp Edit Message)
Edit फीचर की मदद से यूजर्स 'टाइपो' के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं.
प्राइवेट चैट को कर सकते हैं लॉक (WhatsApp Chat Lock)
Chat Lock फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं.
चैनल, सेलिब्रिटीज को कर सकते हैं फॉलो (WhatsApp Channel)
Channels फीचर सेलेब्स, ऑर्गनाइजेशंस के लिए ब्रॉडकास्ट टूल की तरह काम करता है.
प्राइवेसी को देगा और भी ज्यादा मजबूती (WhatsApp Secret Code)
Secret Code की मदद से अपनी लॉक्ड चैट्स को Personalized पासवर्ड के साथ सेट कर सकते हैं.
HD फॉर्मेट में भेजे फोटोज- वीडियोज और स्टेटस (WhatsApp HD Photos-Videos and Status)
WhatsApp पर फोटो-वीडियोज ही नहीं HD फॉर्मेट में स्टेटस भी अपलोड कर सकते हैं.
Silent करें Unknown Calls (Silence Unknown Caller)
इस फीचर को ऑन करने पर किसी भी अननॉन नंबर से आई कॉल साइलेंट हो जाएगी.
11:12 AM IST