K20 सीरीज स्मार्टफोन इस तारीख को पेश करेगी Xiaomi, इतनी रह सकती है कीमत
Xiaomi : कंपनी इन स्मार्टफोन को 17 जुलाई को भारत में पेश करेगी. हालांकि इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 25-30 हजार रुपये के आस-पास रह सकती है.
इसमें भी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. (रॉयटर्स)
इसमें भी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. (रॉयटर्स)
चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी अब अपने नए स्मार्टफोन मॉडल K20 सीरीज के साथ बाजार में उतरेगी. खबर है कि कंपनी इसके तहत तीन स्मार्टफोन Redmi K20, Redmi K20 Pro और Redmi K20 Pro Marvel Hero लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर सकती है. इन नए स्मार्टफोन की जानकारी शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इसमें एक टीजर पोस्ट किया है. कंपनी इन स्मार्टफोन को 17 जुलाई को भारत में पेश करेगी. हालांकि इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 25-30 हजार रुपये के आस-पास रह सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले है. इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म है. इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 परसेंट है. खबर है कि रेडमी के20 प्रो की डिस्प्ले एचडीआर कंटेट को सपोर्ट करती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7 जेनेरेशन का इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
Give me Red! 🔥 The smoking hot #Redmi flagships are unleashing on 17th July.
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 5, 2019
Save the date for #RedmiK20 and #RedmK20Pro. The wait is over! #BelieveTheHype#Xiaomi pic.twitter.com/budkruSGFV
रेडमी के20 प्रो में Snapdragon 855 चिपसेट है. रेडमी के20 स्मार्टफोन में क्वालकॉम के Snapdragon 730 Soc प्रोसेसर है. इन दोनों स्मार्टफोन की बाकी स्पेसिफिकेशंस करीब-करीब एक ही है. इन स्मार्टफोन में गेम खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस होगा, क्योंकि इसमें इससे जुड़ा बेहतरीन हार्डवेयर इस्तेमाल किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैमरे की बात की जाए तो इसमें भी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. यानी 48+8+13 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. यह पॉप अप मेकैनिजम के साथ आता है.
10:29 AM IST