आपका Mi TV बनेगा और स्मार्ट, होगा फुल इंटरटेन्मेंट, Xiaomi ने जारी किया नया सॉफ्टवेयर
Xiaomi: यह एक सॉफ्टवेयर है जो आपके टीवी के कई फीचर्स और एप्लीकेशन को अपडेट कर देगा. यूजर्स 6 अप्रैल से इस सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं.
शाओमी ने भारत में 2018 में पैचवॉल लॉन्च किया था. (जी बिजनेस)
शाओमी ने भारत में 2018 में पैचवॉल लॉन्च किया था. (जी बिजनेस)
Xiaomi: अगर आपके पास शाओमी का टीवी (Mi TV) है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपका यह टीवी और स्मार्ट होने जा रहा है. इतना ही नहीं आपके टीवी पर कंटेट का दायरा भी काफी बढ़ जाएगा. दरअसल, स्मार्ट टीवी बनाने वाली चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने एमआई टीवी (Mi TV) के लिए पैचवॉल 3.0 (PatchWall 3.0) को सोमवार को रिलीज किया है. यह एक सॉफ्टवेयर है जो आपके टीवी के कई फीचर्स और एप्लीकेशन को अपडेट कर देगा. यूजर्स 6 अप्रैल से इस सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं.
इन टीवी को कर सकेंगे अपडेट
शाओमी ने जो पैचवॉल 3.0 रिलीज किए हैं, इस सॉफ्टवेयर को शाओमी के टीवी मॉडल- Mi TV 4A, Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro, Mi TV 4X, और Mi TV 4X Pro में अपडेट किया जा सकता है.
इस मौके पर शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने कहा कि हम अपने कस्टमर्स को नई टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस करने के मकसद से हम यह पैचवॉल 3.0 लेकर आए हैं.
TRENDING NOW
उन्होंने कहा कि भारत में 2018 से पैचवॉल लॉन्च हुआ है. तब से प्लेटफॉर्म पर 4.5 अरब मिनट कंटेट स्ट्रीम्ड हुए हैं. लेटेस्ट पैचवॉल 3.0 से कंटेट और मजबूत होंगे.
अपडेट होने पर क्या बदल जाएगा
नए पैचवॉल को अपडेट करने पर आपका इंटरटेन्मेंट का विशेष एक्सपीरियंस होगा. इसमें नए कंटेट पार्टनर शामिल हुए हैं. यह Mi TV में इंटेलीजेंट कंटेट का पहला सॉफ्टवेयर है. अपडेट होने के बाद नए कंटेट पार्टनर जुड़ जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा टीवी में Mi Lanting Pro font का एक्सपीरियंस होगा. साथ ही हॉरिजेंटल स्क्रॉलिंग कर सकेंगे. पैचवॉल यूजर्स को 9 कैटेगरी में 13 भाषाओं में कंटेट खोजने की सुविधा प्रदान करता है.
04:32 PM IST