Xiaomi लेकर आया 14 इंच वाला नोटबुक प्रो 120G, नोटबुक प्रो 120 लैपटॉप- जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
Xiaomi NoteBook Pro 120G laptop: इसे कस्टमर्स ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 20 सितंबर को खरीद सकते हैं. यहां जानिए शाओमी नोटबुक प्रो 120 की भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Xiaomi NoteBook Pro 120G laptop: शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए और दमदार फीचर्स से लैस लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी के इन लैपटॉप का नाम है NoteBook Pro 120G और Xiaomi NoteBook Pro . शाओमी के ये दोनों लैपटॉप प्रीमियम डिजाइन और स्लीक स्टाइल के साथ आते हैं. शाओमी के NoteBook Pro 120G वेरिएंट की भारतीय कीमत 74,999 है, जो कि सिंगल सिल्वर कलर के साथ आता है. आइए जानते हैं इन दोनों लैपटॉप के बारे में सबकुछ.
शाओमी नोटबुक प्रो 120जी की कीमत और उपलब्धता
शाओमी के NoteBook Pro 120G वेरिएंट की भारतीय कीमत 74,999 है, जो कि सिंगल सिल्वर कलर के साथ आता है. (Xiaomi NoteBook Pro 120G) इसे शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 20 सितंबर को खरीद सकते हैं. वहीं शाओमी नोटबुक प्रो 120 की भारतीय कीमत 69,999 रुपए हैं, जिसे भी सिंगल सिल्वर कलर के साथ उतारा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, गेमर्स के लिए शाओमी NoteBook Pro 120G नया ऑप्शन है. इस लैपटॉप में वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी सारी खूबियां हैं, जो गेमिंग के लिए बढ़िया तोड़ दे सकता है. इसकी डिस्प्ले कंपनी ने 120Hz दी है, जिसके साथ Nvidia ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है. NoteBook Pro 120G में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
इसका 2.5k रेजलूशन, आस्पेक्ट रेशियो 16:10 और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें Mi TrueLife टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर कलर ऑप्शंस दिए गए हैं. शाओमी दावा करती है कि उसके इस लैपटॉप की डिस्प्ले 100% sRGB colour gamut, DC dimming और blue-light प्रोटेक्शन के साथ आती है.
NoteBook Pro 120G स्पेसिफिकेशंस
लैपटॉप में 12th gen Intel Core i5 H Sereis प्रोसेसर के साथ लाया गया है. इसमें 16GB तक RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिल रहा है. लैपटॉप में Type-C thunderbolt v4, HDMI, 3.5mm headphone jack, Type-C port, and USB Type-A दिया गया है. लैपटॉप का वजन 1.4 किलोग्राम है. Notebook Pro 120G में 56Whr की बैटरी दी गई है। यह 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
इसके अन्य फीचर्स में डुअल कूलिंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेंसर, Windows 11 OS, MS Office 2021, डुअल स्पीकर, HD webcam, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 दिया गया है.
06:59 PM IST