Xiaomi ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं शानदार
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। दिखने में यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो जैसा ही है।
Xiaomi ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया Redmi Note 6 Pro
Xiaomi ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया Redmi Note 6 Pro
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है. दिखने में यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो जैसा ही है. हालांकि, इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट कैमरे में हुआ है. रेडमी नोट 6 प्रो में सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं. मतलब इस शानदार स्मार्टफोन में दो रियर और दो फ्रंट कैमरे हैं. इसके दो वैरिएंट्स हैं- 3जीबी रैम और 4जीबी रैम. इसकी बैटरी 4000 mAh की है. आपको बता दें कि Xiaomi ने Redmi Note 6 Pro को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है.
Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत
Redmi Note 6 Pro के 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत लगभग 14,500 रुपये है. वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरियंट की तो इसकी कीमत लगभग 16,500 रुपये है. Xiaomi ने इंडोनेशिया में अपने एक इवेंट में Redmi Note 6 Pro फोन के अलावा अपने तीन और प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए. इनमें Mi होम सिक्योरिटी कैमरा, Mi बैंड 3 और Mi8 लाइट शामिल हैं. फोन को 3GB/32GB मेमरी और 4GB/64GB मेमरी वाले वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है.
TRENDING NOW
Redmi Note 6 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Makasih buat temen-temen Mi Fans, rekan-rekan media dan tamu-tamu VIP Xiaomi New Product Launch 😉👍 pic.twitter.com/yytQ18RjtP
— Mi Indonesia (@xiaomiindonesia) November 6, 2018
Xiaomi के Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 2280×1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का. फ्रंट कैमरे के मामले में भी फोन में दो कैमरे दिए हैं. इनमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है.
12:43 PM IST