Xiaomi ने भारत में वैक्यूम क्लिनिंग के लिए पेश किया स्मार्ट डिवाइस, मोबाइल फोन से होता है कंट्रोल
Xiaomi: एमआई रोबोट वैक्यूम-एमओपी पी डिवाइस को शाओमी इंडिया की वेबसाइट mi.com पर उपलब्ध कराया है.
डिवाइस Mi Robot Vacuum-Mop P में 3200mAh लीथियम आयन बैटरी लगी है. (mi)
डिवाइस Mi Robot Vacuum-Mop P में 3200mAh लीथियम आयन बैटरी लगी है. (mi)
Xiaomi: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी का अब तक आपने स्मार्टफोन, TV और दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब शाओमी ने भारत में वैक्यूम क्लिनिंग के लिए एक खास रोबोटिक डिवाइस Mi Robot Vacuum-Mop P को लॉन्च किया है. यह डिवाइस आपको मोबाइल फोन पर इन्स्टॉल ऐप से कंट्रोल होता है. इसमें काफी एडवांस सेंसर लेजर डिस्टेंस सेंसर (Laser Distance Sensor) लगे हैं और इसी के आधार पर यह सफाई करता है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है.
नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं
एमआई रोबोट वैक्यूम-एमओपी पी डिवाइस को शाओमी इंडिया की वेबसाइट mi.com पर उपलब्ध कराया है. अगर आप इसे एक बार में 17,999 रुपये में नहीं खरीदना चाहते हैं तो कोई बात नहीं. कंपनी ने आपके लिए नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) का भी ऑप्शन दिया है. इसे आप चाहें तो छह महीने के लिए 2999 रुपये की शुरुआती मंथली ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं.
(MI)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिवाइस में स्मार्ट टेक्नोलॉजी
डिवाइस Mi Robot Vacuum-Mop P में स्मार्ट टेक्नोलॉजी है. इसमें लेजर डिस्टेंस सेंसर नेविगेशन सिस्टम लगा है. इसमें स्मार्ट ऐप कंट्रोल सिस्टम है. यह क्वाड कोर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर (quad-core Cortex-A7 processor) से लैस है जिससे यह घर के कोने- कोने तक जाकर सफाई करता है. इसमें 12 मल्टी डायरेक्शनल सेंसर लगे हैं. यह डिवाइस 8 मीटर रेंज में 6 बार प्रति सेकंड 360 डिग्री एरिया स्कैन करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एंटी कॉलिजन सेंसर से है लैस
डिवाइस Mi Robot Vacuum-Mop P में 3200mAh लीथियम आयन बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 110 मिनट तक सफाई कर सकती है. इसमें एंटी कॉलिजन सेंसर भी लगा है जो डिवाइस का कहीं टकराने से रोकता है. इस वैक्यूम क्लीनरर में बिल्ट इन Wi-Fi लगा है जो Mi Home app से कनेक्ट होकर बेहतर कंट्रोल सिस्टम उपलब्ध कराता है.
04:24 PM IST